जिस तरह से अवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग हुई थी, जिस तरह से फिल्म के प्रति लोगों में दीवानगी थी, उसे देख लग रहा था कि पहले दिन अवेंजर्स एंडगेम कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। कोई पहले दिन के कलेक्शन की 30 करोड़ की उम्मीद कर रहा था तो कोई 40 करोड़ की। कुछ लोग 50 की भी बातें कर रहे थे और उनकी बात सच साबित हुई।
पहले दिन भारत में अवेंजर्स एंडगेम ने धमाल मचा दिया। बॉक्स ऑफिस थर्रा उठा। इस फिल्म ने भारत से 53.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हिंदी फिल्मों में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अवेंजर्स एंडगेम उससे भी आगे निकल गई।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। उस दिन छुट्टी थी, लेकिन अवेंजर्स एंडगेम एक वर्किंग डे पर रिलीज हुई है।
भारत में पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो बाहुबली 2 ने पहले दिन 122 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 2.0 ने 54 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद एवेंजर्स एंड गेम (53.10 करोड़ रुपये) और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।
2019 में अब तक यह किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। पहले वीकेंड में ही फिल्म के सवा सौ करोड़ के पार होने की उम्मीद है। साथ ही इस बात के भी पूरे आसार हैं कि यह फिल्म हॉलीवुड की भारत में सबसे कामयाब फिल्म बनने वाली है।