Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

3 दिन से लापता असम के प्रख्यात संगीतकार रमन बरुआ, सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश

3 दिन से लापता असम के प्रख्यात संगीतकार रमन बरुआ, सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 24 जुलाई 2024 (12:15 IST)
Ramen Baruah missing : मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। असम के प्रख्यात गायक, संगीतकार और निर्देशक रमन बरुआ तीन दिन से लापता हैं। रमन बरुआ बीते सोमवार गुवाहाटी के लतासिल इलाके में अपने घर से पास के मंदिर में दर्शन करने के ‍लिए निकले थे, इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है।
 
देर शाम तक जब रमन बरुआ घर नहीं लौटे थे परिवार ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। असम पुलिस ने रमन बरुआ की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
 
 
खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रमन बरुआ को मंदिर के नजदीक स्थित गुवाहाटी उच्च न्यायालय की नई इमारत के पास सुबह करीब सवा 10 बजे आखिरी बार देखा गया। उनका मोबाइल फोन सोमवार सुबह से बंद है और उनकी आखिरी लोकेशन उच्च न्यायालय के पीछे के इलाके में थी।
 
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बरुआ को सोमवार को ब्रह्मपुत्र के तट पर कचहरी घाट के पास देखा गया था, जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह कचहरी घाट से पांडु घाट तक नदी में तलाश अभियान चलाया।
 
रमन बरुआ की गुमशुदगी पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उनके लापता हो जाने से परिवार, दोस्त और अनगिनत प्रशंसक चिंतित हैं। मैंने गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा से उनका (बरुआ) का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।
 
बता दें कि रमन बरुआ असम म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई असमिया फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है जिनमें डॉ बेजबरुआ, बरुआर सोंगसार, मुकुता, ललिता, कोकादेउता और नती अरु हाती आदि शामिल हैं। लतासिल क्षेत्र में उनका 100 साल से अधिक पुराना घर शहर का एक प्रमुख स्थल है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Bigg Boss OTT 3 : अरमान और कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो पर मचा बवाल, शिवसेना नेता ने की कार्रवाई की मांग