बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का परिवार बीते दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था। शाहरुख के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को इस मामले में करीब 26 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। 28 अक्टूबर को आर्यन को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
वहीं आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से किंग खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। जमानत के बाद आर्यन खान हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगाने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में जारी हुई बेल कॉपी में यह साफ हो गया है कि आर्यन के खिलाफ एनसीबी को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
कोर्ट की और से जारी आर्यन खान की जजमेंट कॉपी में कहा गया है कि उनके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास कोई सबूत ही नहीं था। आर्यन खान ने दूसरे अभियुक्तों के साथ मिलकर ड्रग सेवन के लिए कोई साजिश रचाई हो, ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है। आर्यन खान की वाट्सएप चैट को भी कोई खास सबूत नहीं मान सकते।
वहीं अब खबर आ रही है कि बिना सबूत आर्यन खान को गिरफ्तार करने पर शाहरुख की कानूनी टीम लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रही हैं। शाहरुख खान की टीम आर्यन को गिरफ्तार करने का कारण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शीर्ष पुलिस अधिकारी से पूछेगी।