Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

परिवार के साथ देखने लायक वेब सीरिज बनाएंगे अनीस बज्मी

परिवार के साथ देखने लायक वेब सीरिज बनाएंगे अनीस बज्मी
, बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (16:40 IST)
नो एंट्री, वेलकम, सिंग इज किंग और मुबारकां जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनीस बज्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। बज्मी एक फैंटसी वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं और पिछले एक साल से उनकी टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है।
 
“मैं एक वेब सीरीज का निर्देशन और निर्माण कर रहा हूं। एक साल से लेखकों की एक टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। यह एक फैंटसी सीरीज है, जिसकी कहानी काल्पनिक होगी। इसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा,” बज्मी ने एक इंटरव्यूह में कहा।
 
बज्मी ने कहा कि वे एक ऐसी वेब सीरीज बनाना चाहते हैं, जो पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके।
 
बज्मी ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि वेब में आपको अधिक रचनात्मक स्वतंत्रता मिल रही है, इसका मतलब यह नहीं कि मैं कुछ बोल्ड डायलॉग्स या सीन्स लेकर आऊं। स्क्रिप्ट के अनुसार जो भी जरूरी होगा, वो हम करेंगे।”
 
बज्मी ने आगे बताया कि सीरीज की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।
 
फिलहाल अनीज बज्मी अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे।
 
‘पागलपंती’ के बाद अनीस बज्मी ‘भूल भुलैया 2’ पर काम शुरू करेंगे। फिल्म में लीड किरदार कार्तिक आर्यन करेंगे और ये अगले साल जुलाई में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सबसे चतुर प्राणी कौन सा है : गोलू ने दिया टीचर को ऐसा जवाब पढ़कर निकल जाएगी हंसी