बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद किसी ए-लिस्टर सितारे की कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है।
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हो गई है। ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और डाउनलोड के लिए भी फ्री में उपलब्ध है। बेल बॉटम पायरेटेड साइट्स पर एचडी फॉर्मेट में उपलब्ध है।
इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने मेकर्स की चिंता काफी बढ़ा गई है। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। इसके चलते फिल्म प्रोड्यूसर को काफी घाटा हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स इन वेबसाइटों के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाएंगे।
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रॉ एजेंट आतंकवादियों से चंगुल से 210 लोगों को बचाकर वापस लाते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम उर्फ अंशुल मल्होत्रा नाम के एक रॉ एजेंट का रोल किया है।
फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।