Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पंजाबी में बनने वाली है 'सिंघम', अजय देवगन की ऐसी है तैयारी

पंजाबी में बनने वाली है 'सिंघम', अजय देवगन की ऐसी है तैयारी
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हिन्दी में फ्रैंचाईजी की दो फिल्में देने के बाद अब यह फिल्म पंजाबी वर्जन में बनने के लिए भी तैयार है। इसके साथ ही खुशखबरी यह भी है कि फिल्म से अजय देवगन भी जुड़े हुए होंगे। हाल ही में इसकी घोषणा टी-सीरीज के चेयरमैन ने की। 
 
टी-सीरीज के भूषण कुमार ने हाल ही में यह घोषणा की कि जल्द ही दो पंजाबी फिल्में बनाने की तैयारी है। इसके लिए इन्होंने हम्बल मोशन पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही इन दोनों ही फिल्मों में पंजाबी गायक और सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल होंगे। इनमें से एक फिल्म 'सिंघम' की पंजाबी रीमेक होगी। इस पंजाबी रीमेक में भुषण कुमार के साथ अजय देवगन और पैनोरामा स्टूडियो भी फिल्म को प्रोड्युस करेंगे। 
 
अब अजय देवगन अपनी ही फिल्म के रीमेक में प्रोड्युसर होंगे तो जाहिर सी बात है फिल्म शानदार होने वाली है। पंजाबी के इस वर्ज़न में अजय की मौजुदगी से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एंटरटेंमेंट की कोई कमी नहीं होगी। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 से शुरू होगी। इसके हिन्दी वर्जन को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। पंजाबी फिल्म को बलजीत सिंह देव निर्देशित करेंगे। 
 
फिल्म की हीरोइंस हालांकि अब तक तय नहीं हुई हैं। इसकी जानकारी भी जल्द ही मिल जाएगी। भूषण कुमार ने कहा कि गिप्पी के साथ हमारा कई सालों से अच्छा रिश्ता है और कई गाने बनाए हैं। मुझे यकीन है कि फिल्म में उनके साथ काम करना भी एक मजेदार एक्सपीरियंस होगा। उम्मीद है कि पंजाब में ये दोनों फिल्में भी बड़ी हिट साबित होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टीचर से पंगा, पप्पू को पड़े थप्पड़... पढ़ें चटपटे सवाल-जवाब