Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद प्रभास इस दिन से शुरू करेंगे सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्वम की शूटिंग

कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद प्रभास इस दिन से शुरू करेंगे सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्वम की शूटिंग

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (13:57 IST)
Salaar Part 2 Shauryaanga Parvam: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर्दे पर धूम मचा रही है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद प्रभास की अगली फिल्म 'सालार पार्ट 2' को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। होम्बले फिल्म्स ने 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' की रिलीज के साथ खूब सुर्खियां बटोरीं है। 
 
प्रभास स्टारर इस फिल्म को फेमस एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है, साथ ही इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ें हैं और यह एक बड़ी ग्लोबल सक्सेस बनी। ऐसे में इसके फैंस के बीच अपकमिंग सीक्वल 'सालार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्व' के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। 
 
webdunia
होम्बले फिल्म्स से मिली एक खबर के मुताबिक, प्रभास 10 अगस्त से 'सालार पार्ट 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' की मेकिंग के दौरान, डायरेक्टर प्रशांत नील ने पहले ही प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सीक्वल का 20 प्रतिशत हिस्सा शूट कर लिया है। पहले मेकर्स की प्लानिंग थी कि फिल्म की शूटिंग जून 2024 से शुरू की जाए, लेकिन मेकर्स से मिली एक एक्सक्लूसिव अपडेट से इससे जुड़ी बातें साफ हो गई हैं। 
 
डेवलपमेंट से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि सलार पार्ट 2 - शौर्यंगा पर्वम' की शूटिंग 10 अगस्त से रामोजी फिल्म सिटी में 15 दिनों के शेड्यूल के साथ शुरू होगी। डेवलपमेंट से जुड़े करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि सालार के मेकर्स के दौरान, प्रशांत नील ने पहले ही प्रभास और पृथ्वीराज के साथ सीक्वल का 20 प्रतिशत हिस्सा शूट कर लिया है। 
 
रामोजी फिल्म सिटी में एक स्टैंडिंग सेट है और सालार 2 का सफर इसी सेट पर शेड्यूल के साथ शुरू होता है। सूत्र ने आगे बताया कि जून में शूटिंग का प्लान बारिश और डेट्स की समस्या की वजह से कुछ महीनों के लिए आगे टल गया है।
 
'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' एक बड़ी हिट थी। इसने अपने ग्रैंड स्केल, जबरदस्त परफॉर्मेंस और कमाल के एक्शन सीन्स से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। इस सफलता के बाद, उम्मीद है कि सलार पार्ट 2 चीजों को एक और लेवल ऊपर लेकर जाएगा, जो बिल्कुल भी भारतीय इतिहास की एक सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सरफिरा से रिलीज हुआ वेडिंग गाना चावत