Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

40 साल बाद परेश रावल की गुजराती सिनेमा में वापसी, 'डियर फादर' में आएंगे नजर, ट्रेलर रिलीज

40 साल बाद परेश रावल की गुजराती सिनेमा में वापसी, 'डियर फादर' में आएंगे नजर, ट्रेलर रिलीज
, शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (15:28 IST)
जिस घर से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड के हंगामा मैन बन गए। जिस गुजराती सिनेमा के आंचल के नीचे से निकल कर मायानगरी के बाबू भाई बन गए। एक उम्दा अभिनेता और राजनेता बनकर करोड़ो दिलो पर राज करनेवाले परेश रावल 40 साल बाद वापस अपने घर मे वापसी कर चुके हैं।

 
साल 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' में एक्टिंग करने के बाद अब 2022 में परेश रावल गुजराती सिनेमा में डबल धमाके से वापसी कर रहे हैं फिल्म 'डियर फादर' से। सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म खुद परेश रावल के प्ले 'डियर फादर' का फिल्मी वर्शन हैं। जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी हैं। 
 
यह फिल्म इस साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म मेकर्स ने 'डियर फादर' का ट्रेलर रिलीज किया है। परेश रावल के अलावा इस फिल्म में चेतन डी और मानसी पारेख भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी परिवार के तीन सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देंगी। 
 
गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर प्ले को फिल्म में साकार होते हुए देख एक्टर परेश रावल कहते हैं कि डियर फादर जो नाटक हैं, वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं सालो से चाहता था कि इस प्ले पर एक फिल्म बने। मैंने बहुत सारे प्ले किये हुए हैं और करता आ रहा हु और उनकी स्क्रिप्ट को फ़िल्म में साकार भी किया हैं। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि इस प्ले की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक और समाज तक पहुंचे और मैं चाहता था कि मैं एक सार्थक और महत्वपूर्ण फिल्म कहानी का हिस्सा बनू जो मेरी मातृ-भाषा मे हो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में इस फिल्म के जरिये वापसी करने का मौका मिला। 
 
फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहां एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद और नासमझी की खूबसूरत कहानी हैं। जिसमें पिता का किरदार कर रहे परेश रावल का अचानक निधन हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुंचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है फ़िल्म में और शुरू होती हैं फ़िल्म की असल कहानी। 
 
फिल्म को निर्देशन उमंग व्यास ने किया हैं। रतन जैन और गणेश जैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। परेश रावल की अद्भुत अदाकारी और गुजराती सिनेमा के लिए उनका बेइंतहा प्यार, और 'डियर फ़ादर' की ये अनोखी पेशकश वाकई उनके चाहनेवालो की दिलो दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ ही जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सोफिया हयात बोलीं- ज्यादा पोर्न देखने वाले मर्द नहीं कर पाते किस