Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'सारेगामापा' के नए सीजन को होस्ट करेंगे आदित्य नारायण, बोले- मेरे लिए घर लौटने जैसा

'सारेगामापा' के नए सीजन को होस्ट करेंगे आदित्य नारायण, बोले- मेरे लिए घर लौटने जैसा
, बुधवार, 11 अगस्त 2021 (17:45 IST)
जी टीवी का शो सारेगामापा पिछले 25 सालों से संगीत जगत के कुछ सबसे खास सितारों को खोजने की विरासत आगे बढ़ा रहा है। इन सितारों में श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल खान, और बेला शेंडे कई नामी सितारें शामिल हैं। पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जबरदस्त सफलता के बाद जी टीवी अब अपने सबसे मशहूर और सबसे लंबे समय तक चलने वाली सिंगिंग रियलिटी फ्रेंचाइजी सारेगामापा के साथ वापस आ रहा है। 

 
इस शो का नया सीजन देशभर के महत्वाकांक्षी गायकों को अवसरों का सागर देने का वादा करता है। उन्हें अपना टैलेंट दिखाने, अपना हुनर संवारने और संगीत की दुनिया में एक शानदार करियर के लिए तैयार करने का मौका देने आ रहे हैं, शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन। 
 
इस शो को सिंगर और एंकर आदित्य नारायण होस्ट करते नजर आने वाले हैं। साल 2018 में सारेगामापा पर आखिरी बार नजर आने वाले आदित्य एक बार फिर इस मंच पर वापसी करेंगे। शंकर और विशाल की तरह वो भी अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इसे घर वापसी जैसा अनुभव बताया है।
 
webdunia
आदित्य नारायण ने कहा, सारेगामापा मेरे लिए घर लौटने जैसा है। यह एक ऐसा शो है, जिससे मैं लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं और यह मंच मेरे लिए बिल्कुल घर की तरह है। मैंने साल 2007 से 2018 तक इस शो के करीब 7 सीजन्स को होस्ट किया है। तब से लेकर अब तक मैं बहुत आगे निकल आया हूं और मुझे लगता है कि इस सीजन के जजों के साथ यह शो होस्ट करना भी यकीनन एक रोमांचक अनुभव होगा। 
 
इस सीजन के जजों के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, यदि मैं याद करूं तो सारेगामापा का जो पहला सीजन मैंने होस्ट किया था, उसमें हिमेश सर और विशाल सर भी शामिल थे। उस समय उनके सामने परफॉर्म करने को लेकर मैं वाकई बहुत नर्वस था। हालांकि मैं यह सोचकर थोड़ा नर्वस हो जाता हूं क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें संगीतकारों के तौर पर देखा है। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि इन वर्षो में हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता बन गया है।
 
जब आदित्य से पूछा गया कि वह सारेगामापा और जी कॉमेडी शो के बीच अपना टाइम किस तरह बैलेंस करते हैं तो उन्होंने कहा, इसमें बैलेंस बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं था, क्योंकि यह मुझमें स्वाभाविक तौर पर आता है। मैं पहले भी कॉमेडी में हाथ आजमा चुका हूं, इसलिए मैं अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर कभी नहीं रहा। दोनों शोज़ को अलग-अलग दिन चाहिए और ज़ी टीवी के साथ काम करते हुए काम वाकई आसान हो जाता है। मुझे ज़ी टीवी पर वापसी करने और इस पर एक नहीं बल्कि दो-दो शोज़ में काम करने की बेहद खुशी है। मुझे लगता है कि यह एक कलाकार के तौर पर शानदार अनुभव है, क्योंकि मुझे इसमें कॉमेडी और म्यूज़िक रियलिटी का बेस्ट दिखाने का मौका मिल रहा है।
 
बता दें कि सारेगामापा के ऑनलाइन ऑडिशंस पूरे देश में शुरू हो चुके हैं और काबिलियत रखने वाले योग्य उम्मीदवार अपनी जिंदगी के सबसे बड़े मौके को हासिल करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शेरशाह करने के बाद भारतीय सेना का बड़ा फैन बन गया हूं: विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा