- आदिपुरुष के ट्रेलर में प्रोड्यूसर ने खेला सुरक्षित दांव
-
कमजोरियों को छिपाने की कोशिश
-
ट्रेलर में वॉव फैक्टर नदारद
Adipurush Trailer: कुछ महीनों पहले प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देख जनता-जनार्दन भड़क गई थी। राम, हनुमान को जिस तरह से पेश किया गया था उससे लोगों की धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंची। सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के ट्रेलर के खिलाफ जहर उगला गया। इससे घबरा कर फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपनी की रिलीज 6 महीने आगे बढ़ा दी।
प्रोड्यूसर की ओर से कहा गया कि वे फिल्म के वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं और सुधार के साथ फिल्म को रिलीज करेंगे इसलिए इसे प्रदर्शित करने की तारीख बढ़ा दी गई है।
16 जून को फिल्म रिलीज हो रही है और ट्रेलर फिर रिलीज किया गया है। नए ट्रेलर में वो सब हटा दिया गया है जिसको लेकर आलोचना की गई थी। वीडियो गेम्स जैसे वीएफएक्स हटा दिए गए हैं और दृश्यों को सामान्य किया गया है। हालांकि वॉव फैक्टर जैसी बात नजर नहीं आ रही है। ट्रेलर बहुत संभल कर बनाया गया है और सुरक्षित खेला गया दांव साफ नजर आ रहा है। रावण को सिर्फ आखिर में दिखाया गया है और वो भी पूरा चेहरा नहीं, क्योंकि रावण के लुक की भी आलोचना हुई थी।
फिल्म से जुड़े लोग सांस थामे अब दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रहे हैं। आपका क्या कहना है?