Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जब फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ाते हुए सलमान खान को पुलिस ने पकड़ा, आसिफ शेख ने सुनाया किस्सा

जब फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ाते हुए सलमान खान को पुलिस ने पकड़ा, आसिफ शेख ने सुनाया किस्सा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (12:45 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। बीते दिनों सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। 
 
इसी बीच एक्टर आसिफ शेख ने सलमान खान की जवानी के दिनों से जुड़ा एक वाकया सुनाया है। सलमान खान और आसिफ शेख अच्छे दोस्त हैं। दोनों करियर के शुरुआती दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। सलमान और आसिफ साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बंधन' में साथ नजर आए थे। 
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा आसिफ शेफख ने बताया है। द लल्लनटॉप संग बात करते हुए आसिफ ने कहा, हम तब छोटे थे और उस समय सलमान के पास एस्टीम थी। उन्होंने मुझे अपने बगल में बैठाया और वे फुटपाथ, सड़क पर हर जगह गाड़ी चलाने लगे। मैंने उनसे कहा, 'सलमान पकड़े जाएंगे।' उसने कहा, 'पकड़े जाशएंगे तो यार सलमान खान हैं घबराओं मत।'
 
आसिफ ने कहा, सलमान ने जैसे ही यह बात कही तो तुरंत ही ट्रैफिक पुलिसवाले ने रोका। उसने सलमान को गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा। उसने सलमान को देखा पर पहचाना नहीं। यह देख सलमान बोले- इसने तो पहचाना नहीं मुझे। मैंने कहा कि शर्ट उतार, शायद पहचान ले।
 
बता दें कि सलमान खान का नाम साल 2002 में हिट एंड रन केस में सामने आ चुका है। इसमें एक शख्स की मौत होगई थी और तीन लोग घायल हुए थे। हालांकि इस मामले में साल 2015 में सलमान के खिलाफ कोई सबूत न होने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना रनौट बोलीं- जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे