Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऑस्कर 2025 में एंट्री के बाद बदला लापता लेडीज मूवी का नाम, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

ऑस्कर 2025 में एंट्री के बाद बदला लापता लेडीज मूवी का नाम, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (12:32 IST)
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से बहुत उत्साह और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म को 2025 में होने वाले 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की और से भी चुना गया है। 
 
वहीं अब ऑस्कर में एंट्री के बाद फिल्म 'लापता लेडीज' का नाम बदल दिया गया है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस नए पोस्टर में फिल्म का नाम 'लापता लेडीज' से बदलकर 'लॉस्ट लेडीज' हो गया है।
 
प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ। फिल्म 'लॉस्ट लेडीज' का ऑफिशियल पोस्टर जारी है। फूल और जया के सफर की एक झलक। इस शानदार डिजाइन के साथ हमारी कहानी को जीवंत करने के लिए जहान सिंह बक्शी और प्रशांत को बहुत-बहुत धन्यवाद। वहां जाने के लिए हो जाइए।'
 
खबरों के अनुसार मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में बदलाव इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए किया है। आमिर खान का मानना है कि इंटरनेशनली लोग इंग्लिश ज्यादा अच्छे से समझते हैं इसलिए ऐसा बदलाव किया गया है। 
 
बता दें कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जिसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं। जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

म्यूजिकल सीरीज बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन इन दिन से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम