Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इस वजह से सलमान खान को लगता है कोरोना से डर, बिग बॉस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोला राज

रूना आशीष
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (13:08 IST)
मुझे इस समय अगर किसी चीज से डर लगता है तो वह है कोरोना, और कोरोना से डर मुझे अपने लिए नहीं अपने घर वालों के लिए लगता है। क्योंकि मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहता हूं। ग्राउंड फ्लोर पर मैं रहता हूं। ऊपर पैरेंट्स रहते हैं और हमारे ही घर में एक नवजात बच्चा भी है। यानी मेरी बहन अर्पिता की बेटी जो ज्यादा बड़ी नहीं है बिल्कुल छोटी सी बच्ची है तो कोरोना में बड़ी उम्र वाले और नवजात बच्चों इन का खास ध्यान रखने के लिए बात कही गई है। यह कहना है सलमान खान का जो बिग बॉस सीजन 14 के साथ एक बार फिर से लोगों के सामने आ रहे हैं।

 
अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान ने कहा कि मुझे यह लगता है कि मैं तो इस उम्र में हूं जहां कभी इंफेक्शन हो भी जाए तो ठीक हो जाएगा। मैं इतना फिट हूं, लेकिन कभी मैं इन्फेक्शन लेकर घर चला गया अपनी मां को गले से लगा लिया और मेरा इंफेक्शन उनको छू गया। कभी दोस्त ने अपनी मां के पांव छू लिए और उसके हाथ के जरिए उसकी मां पर कोरोना वायरस ना आ जाए। उन लोगों की उम्र की वजह से मुझे डर लगता है।
 
आमतौर पर बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी तड़कती-भड़कती और धूमधाम से भरी होती है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते जहां पर शूट में 10 तरीके की बातों का ध्यान रखते हुए शूट करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना थोड़ीटेढ़ी खीर नजर आ रही थी। बात का हल वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निकाला गया। हालांकि वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान की स्टाइल को देखना पत्रकारों ने भी मिस किया।
 
आपका लॉकडाउन का समय कैसे बीता?
मैं इस समय में घर के अंदर ही था। बात कुछ यूं थी कि मैं अपने दोस्तों के साथ अपने फार्महाउस में था। और जब लॉकडाउन घोषित किया गया तो पहले लगा 15 या 20 दिन के अंदर-अंदर सब खत्म हो जाएगा, लेकिन उसके बाद यह लॉकडाउन बढ़ता ही गया। फार्म हाउस में मैं खेती कर रहा था, खाना बना रहा था, पेंटिंग कर रहा था। सफाई भी कर रहा था। वैसे भी मुझे लगता है कि जो सामने दिखने वाला दुश्मन है, उससे तो लड़ सकते हैं लेकिन जो दुश्मन दिखाई ही नहीं देता उससे आप कैसे लड़ाई कर सकते हैं?
 
बिग बॉस अब लोगों के घर में एक बार फिर से आ रहा है। आप कहते नजर आ रहे हैं कि 2020 को जवाब दो क्या जवाब देना है आपको?
इस समय जो मुझे सबसे ज्यादा चिंता सताती है, वह है लोगों की नौकरी की उनके खर्चे की लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई हैं। ऐसे में अगर कोई चैनल काम कर रहा है तो मैं इस बात को लेकर जुड़ जाता हूं कि मैं काम करता हूं तो बहुत सारे लोगों की नौकरियां चल रही है। बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलता है। और उनके घर में चूल्हा जलता है। 2020 का जवाब देना कुछ इस तरीके से है कि घर पर बैठे मत रहो काम करो लेकिन हां आपको अपना पूरा ध्यान रख कर काम करना होगा क्योंकि कहीं से तो शुरुआत करनी होगी ना?


लॉकडाउन में अपने सिर्फ आराम किया?
हां, मैंने जिंदगी में पता नहीं कितने सालों बाद, याद नहीं इतनी लंबी कभी छुट्टी ली हो। मैं साल भर काम करता था और क्रिसमस से लेकर नए साल के बीच सात आठ दिन की छुट्टी मना लेता था और अगर ऐसे में बिग बॉस आता है तो 3 दिन की शूट उसमें चली जाती थी। यानी मैंने प्यार किया के रिलीज होने के बाद मुझे याद नहीं। मैंने कभी कोई बहुत लंबी छुट्टी ली हो। लेकिन इस बार यह लॉकडाउन के वजह से तो मेरी लगभग 6-7 महीने से छुट्टी चल रही है और मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे काम करते रहना बहुत पसंद है।
 

सलमान इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, मुझे लॉकडाउन का यह समय और मैंने प्यार किया फिल्म रिलीज होने के आसपास का समय बहुत कुछ एक जैसा लगता है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने प्यार किया जब रिलीज हो रही थी मैं तब भी इसी चिंता में रहता था कि मुझे कहीं कोई काम मिलेगा या नहीं मिलेगा। मैं कुछ कर भी पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा और अब जब लॉकडाउन चल रहा था और इतने सारे शहर बंद हो गए थे और लोग काम नहीं कर रहे थे तो अब भी मुझे कोई चिंता सताती है कि भाई कब यह सब नॉर्मल होगा कब शूट शुरू होंगी और क्या मुझे कभी कोई काम मिलने वाला है या नहीं?

 
बिग बॉस 13 एक बहुत बड़ा शो रहा है। टीआरपी में नंबर वन तक पहुंच गया था। आपको लगता है बिग बॉस 14 वहां तक पहुंच पाएगा
बिग बॉस 13 में जो कमाल हुआ था वह सब उसके घर के अंदर रहने वाले लोगों का कमाल था। कोई भी हो फिर चाहे वह सिद्धार्थ हो, शहनाज हो, मधुरिमा हो, आसिम हो या विशाल इन सभी ने बहुत सारा मसाला दिया। लोगों ने उनको पसंद किया और टीआरपी अच्छी खासी आई। इस बार समय कुछ बदल गया है। मुझे मुश्किल लगता है कि 14 वाले बिग बॉस के जितने घर वाले हैं वह बिग बॉस 13 मुकाबला कर पाएंगे। काश कि ऐसा हो जाए तो बहुत अच्छा होगा।
 
 
ऐसे में बिग बॉस को चाहने वाले या उनके फैंस को तो अच्छा सरप्राइज मिल जाएगा।
हां, सरप्राइज मिल जाएगा जो घर में रहने वाले लोग हैं उनके जो फैंस हैं, वह खुश होंगे। बिग बॉस देखने वाले लोग हैं वह खुश होंगे। लेकिन इस बीच मुझे सिर्फ यह लगता है कि जो फ़ैंस हैं, आपस में जब सोशल मीडिया पर जाएंगे तो कहीं लड़ाई शुरु ना कर दें और लड़ाई भी हो तो बहुत सीधी सिंपल भाषा में हो, बाद में डिस्कशन पर खत्म हो जाए, लेकिन जब यह बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो मुझे वह सब ठीक नहीं लगता।
 
बिग बॉस 3 अक्टूबर को शुरू किया जाएगा। इस बार बिग बॉस के घर मेंबिग बॉस मॉल, बिग बॉस स्पा और बिग बॉस सिनेमा हॉल यह तीनों रूम को जोड़े गए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान क्यों हैं बिग बॉस के बेजोड़ होस्ट, हर सीजन जीत रहे फैंस का दिल

मन्ना डे ने शास्त्रीय संगीत को फिल्म जगत में दिलाई विशिष्ट पहचान

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए आई खुशखबरी, अब इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी पुष्पा 2 : द रूल

क्या इस्लाम अपनाने के लिए चाहत खन्ना को किया गया था मजबूर? एक्ट्रेस बोलीं- सनातन धर्म में लौटकर खुश हूं

Bigg Boss 18 : जानिए क्यों विवियन डीसेना हैं घर के असली लीडर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments