Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

‘बेबी बंप’ के साथ वॉक करना यादगार अनुभव : करीना कपूर खान

Webdunia
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अलग अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं। करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक की है।
 
करीना ने सब्यसाची के हालिया संग्रह के परिधान पहनकर रैंप पर वॉक की। करीना ने कहा, ‘‘यह कोई एक नहीं है..हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके,  लेकिन यह लम्हा बेहद खास है।’’ 
 
करीना ने शो के बाद कहा, ‘‘यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं। यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए। मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं। मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’ 
 
‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढ़ाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं। उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था।
 
अच्छे काम के लिए पहचाना जाए 
करीना कपूर खान का कहना है कि वह घर से निकलने पर हर समय खूबसूरत दिखने में अपनी उर्जा लगाने के बजाय अपने अभिनय पर और भूमिकाओं को चुनने पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा पसंद करेंगी। करीना ने कहा कि वह किसी भी अन्य सामान्य लड़की से अलग नहीं हैं और उनका लक्ष्य यह है कि उन्हें अच्छे काम के लिए पहचाना जाए, न सिर्फ प्यारे चेहरे की वजह से।
 
करीना ने कहा, ‘‘अच्छा दिखना मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैं किसी भी अन्य लड़की की तरह सामान्य हूं। कई बार मैं चप्पलें पहनकर बाहर चली जाती हूं और मेरे आसपास के लोग उसपर नाराज हो जाते हैं। मैं हमेशा संवरे हुए बालों और मेकअप के साथ नहीं रह सकती। मैं अपने बिस्तर से किसी फैशन दीवा की तरह नहीं निकल सकती। मेरा काम अभिनय करना है न कि हर समय खूबसूरत दिखना। मैं चाहूंगी कि मुझे मेरे अभिनय कौशल के आधार पर आंका जाए। मैं कोई गुड़िया नहीं हूं।’’ 
स्टाइल के खेल में भूले अभिनय 
फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के जरिए एक बिना ग्लैमर वाली भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना ने कहा कि नई पीढ़ी के कलाकार कई बार अपना असली काम भूल जाते हैं और स्टाइल के खेल में उलझ जाते हैं।
 
करीना ने कहा, ‘‘आजकल सबकुछ इंस्टाग्राम पिक्चर को लेकर है। करिश्मा के समय पर मेहनत, आपके हुनर और अन्य चीजों पर ज्यादा जोर दिया जाता था। लेकिन आजकल युवा कलाकार खुद को एक कलाकार के तौर पर निखारने के बजाय, अच्छा दिखने पर ज्यादा जोर देते हैं। चीजें ऐसी नहीं होनी चाहिए।’’ 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए करीना कहती हैं ‘‘सिनेमा सिर्फ फैशन के बारे में नहीं है। यह अभिनय के बारे में है, अपनी भूमिका पर काम करने के बारे में है। फैशन इसका एक छोटा सा हिस्सा है।’’ करीना का मानना है कि फोकस बदल जाने के पीछे की वजह डिजीटल स्पेस का बढ़ना है। उन्होंने कहा कि किसी चर्चित हस्ती की तस्वीर उसे बिना बताए कहीं भी खींची जा सकती है। इस वजह से हर कोई बेहद सचेत हो गया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह डिजीटल दौर की वजह से है। आप बाहर निकलिए और बाहर सैंकड़ों कैमरे आपकी तस्वीर खींचने का इंतजार कर रहे हैं। तस्वीर खींचने से पहले कोई आपसे पूछता नहीं है। हर किसी के पास मोबाइल फोन है। इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट हैं। हर कोई अपनी टिप्पणियां और फैसले दे रहा है। यह एक तरह से कलाकारों को ‘अच्छे दिखने’ वाले पक्ष पर ज्यादा ध्यान देने के लिए विवश करता है।’’ 
 
करीना इससे प्रभावित नहीं होती क्योंकि वह सोशल मीडिया पर नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आंके जाने को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उनका दौर है।(भाषा) 

बॉलीवुड हलचल

ढाई आखर: घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म

वरुण धवन ने किया सिटाडेल: हनी बनी का प्रमोशन, शानदार स्टंट बाइक पर सवार होकर आए वेन्यू पर

जब अपने 5 महीने के बेटे को होटल में ही भूल गई थीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप

जब प्रेग्नेंसी के दौरान सोनी राजदान ने पी ली थी ढेर सारी सिगरेट

सलमान खान क्यों हैं बिग बॉस के बेजोड़ होस्ट, हर सीजन जीत रहे फैंस का दिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments