Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

टाइगर श्रॉफ खतरे में: फ्लॉप फिल्मों के चक्रव्यूह से कैसे निकलेंगे बाहर

समय ताम्रकर
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (19:23 IST)
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना करियर शुरू किया था जो कामयाब रही थी। दूसरी फिल्म 'बागी' (2016) टाइगर की बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इसमें टाइगर ने ऐसा एक्शन दिखाया कि बॉलीवुड को लगा कि उन्हें एक नया एक्शन स्टार मिल गया है। टाइगर में स्टार बनने की संभावनाएं नजर आईं और उनकी लोकप्रियता बेहद बढ़ गई। लेकिन इसके बाद टाइगर अपने करियर को ठीक से संभाल नहीं पाए और 10 साल बाद टाइगर का करियर खतरे में नजर आ रहा है। 
 
10 साल 11 फिल्में 
टाइगर ने आखिरी हिट फिल्म 2019 में दी थी, जिसका कामयाबी का पूरा श्रेय टाइगर को नहीं दिया जा सकता क्योंकि रितिक रोशन भी उस मूवी में थे। फिल्म का नाम है 'वॉर'। 10 सालों में टाइगर ने लीड रोल में 11 फिल्में की, जिसमें से 3 फिल्में हिट रहीं। कई सितारों की फिल्में असफल रहती हैं, लेकिन टाइगर की पिछली कुछ फिल्में इतनी बुरी तरह पिटी कि लगता है उनका जादू ही खत्म हो गया। गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा।
रणबीर भी रहे थे फ्लॉप लेकिन... 
रणबीर कपूर का भी ऐसा दौर आया था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप रही थीं, लेकिन रणबीर और टाइगर की असफलता में फर्क है। रणबीर की फिल्में पिटी थीं, लेकिन रणबीर नहीं। लोगों का मानना था कि रणबीर की फिल्में खराब थीं, लेकिन उनकी एक्टिंग नहीं। टाइगर के मामले में फिल्में भी खराब हैं और उनकी एक्टिंग में भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। एक जैसी फिल्में और स्टंट्स करते वे दिखाई दे रहे हैं। टाइगर का एक्शन रोबोटिक लगता है, जिसमें से इमोशन गायब है, जिसके कारण दर्शकों पर वे प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। 
मौका अभी भी है 
नि:संदेह टाइगर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फिट कलाकारों में से एक हैं। वो जिस तरह का स्टंट कर सकते हैं वैसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन एक्टिंग आना भी जरूरी है। यही कारण है कि विद्युत जामवाल शानदार स्टंट करने के बावजूद अब तक सफल नहीं हो पाए और टाइगर भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। टाइगर की बच्चों में अपार लोकप्रियता है, जिसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए। जरूरत है टाइगर को ऐसी फिल्म करने की जो भले ही एक्शन हो, लेकिन ढंग की हो। जरूरत है टाइगर को एक्टिंग में सुधार की। वे इमोशनल-कॉमिक-रोमांटिक दृश्यों में भी उतने ही बेहतर लगे जितने कि एक्शन दृश्यों में लगते हैं। 
जरूरत है टाइगर को सही छलांग लगाने की ताकि वे फिर से दर्शकों में अपना विश्वास जगा सके।  
 
टाइगर श्रॉफ फिल्मोग्राफी (list of tiger shroff movie) 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करने जा रही भूल भुलैया 3, जानिए क्यों है मस्ट वॉच मूवी!

विनीत कुमार सिंह की पॉलिटिकल थ्रिलर मैच फिक्सिंग का ट्रेलर हुआ रिलीज

रॉकस्टार डीएसपी द्वारा कंपोज कंगुवा का दूसरा गाना योलो हुआ रिलीज

Bigg Boss 18 : नंबर 1 रैंकिंग पाने के लिए भिड़ेंगे घरवाले, शहजादा धामी और रजत दलाल की हुई बहस

जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी के साथ सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments