Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के सहारे आमिर खान का मिशन 500 करोड़

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के सहारे आमिर खान का मिशन 500 करोड़
हर दिवाली पर वर्ष की बड़ी फिल्मों में से कोई एक रिलीज होती है। इसका बजट भारी-भरकम रहता है। नामी सितारे रहते हैं। इस दिवाली पर यश राज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं। पहली बार बॉलीवुड के दो दिग्गज साथ काम कर रहे हैं और इन्हें साथ में देखने की दर्शकों में उत्सुकता है। 
 
यह एक महंगी फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसको अपनी कमाई की रफ्तार तीन सप्ताह तक कायम रखना होगी, जो कि अत्यंत मुश्किल काम है। फिल्म की रिपोर्ट यदि खराब आती है तो चौथे दिन से ही भीड़ छंट जाती है। केवल तीन दिन में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का काम होने वाला नहीं है। इस फिल्म को दर्शकों को लंबे समय तक बांध कर रखना होगा।

webdunia


फिल्म से आमिर खान और आदित्य चोपड़ा जैसे लोग जुड़े हुए हैं। फिल्म व्यवसाय की दोनों के पास गहरी समझ है। वे जानते हैं कि किस फिल्म में कितना पैसा लगाया जाए। यही कारण है दोनों का इस व्यवसाय में सफलता का प्रतिशत बहुत ज्यादा है। 
 
खबर है कि आमिर ने इस फिल्म के जरिये 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन का लक्ष्य भारत से रखा है। आमिर की हर फिल्म उनकी पिछली फिल्म से बढ़ कर व्यवसाय करती है। इस मामले में उनका मुकाबला खुद से ही हो रहा है। उनकी फिल्म 'दंगल' ने लगभग 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस लिहाज से उन्होंने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए कड़ा लक्ष्य रखा है।

webdunia


बताया जा रहा है कि आमिर इस फिल्म के जरिये नया बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं। शायद इसी का परिणाम है कि फिल्म के टिकट दर भी बढ़ाए जाएंगे। संभवत: आमिर के कहने पर ही इस फिल्म का प्रचार ज्यादा नहीं किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि दर्शक खुद आकर फिल्म की भव्यता महसूस करें और उनके द्वारा की गई माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिले।

हालांकि अब तक फिल्म का जो प्रचार हुआ है वो दर्शकों में उत्सुकता नहीं जगा पाया है। फिल्म का ट्रेलर या गाने कोई भी प्रभाव छोड़ पाने में सफल नहीं हुए हैं, लेकिन दर्शकों को फिल्म से आमिर के कारण उम्मीद है जिन्होंने पिछले 15-20 वर्षों में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आमिर का मिशन 500 करोड़ कामयाब होता है या नहीं, यह जानना भी दिलचस्प रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अनूप जलोटा कन्यादान की बात कर रहे हैं और जसलीन 'बॉयफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' कर रही हैं

क्या आप ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान देखना पसंद करेंगे?