वर्ष 2011 में अजय देवगन को लेकर रोहित शेट्टी ने 'सिंघम' नामक फिल्म बनाई थी जो दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी को इतना पसंद किया गया था कि कई पुलिस ऑफिसर्स ने यह फिल्म देखी थी।
फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर रोहित ने इस फिल्म का सीक्वल 2014 में सिंघम रिटर्न्स नाम से बनाया। यह फिल्म सिंघम के मुकाबले की नहीं थी, लेकिन सिंघम का किरदार इतना लोकप्रिय था कि लोगों ने इस फिल्म को भी सफल बना दिया।
इसके बाद से ही सिंघम सीरिज की तीसरी फिल्म की चर्चा है। दक्षिण भारत में हाल ही में सिंघम 3 बनी है। इसके बाद से न जाने कैसे अफवाह उड़ गई कि सनी देओल सिंघम 3 में काम करने जा रहे हैं।
बात इतनी बढ़ गई कि रोहित शेट्टी ने सामने आकर अफवाहों को खारिज किया और कहा कि सिंघम 3 में सनी देओल के होने की बात गलत है। वे अजय को लेकर ही बनाएंगे।
बहरहाल अब सिंघम 3 बनने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार रोहित इस समय 'सिम्बा' की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसके तुरंत बाद वे सिंघम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।
रोहित की एक खास आदत यह है कि वे जब शूटिंग कर रहे होते हैं तब अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर देते हैं। सिम्बा की शूटिंग के साथ-साथ वे सिंघम 3 की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे।
सिम्बा इस वर्ष दिसम्बर में रिलीज होने वाली है। सिम्बा के रिलीज होने के बाद वर्ष 2019 में वे किसी भी समय सिंघम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।
रोहित का मानना है कि सिंघम रिटर्न्स को आए लंबा समय हो गया है और इस सीरिज का तीसरा भाग पांच-छ: वर्ष बाद रिलीज किया जा सकता है।
सिंघम के रोल में अजय देवगन ही होंगे क्योंकि अजय के सिवाय रोहित किसी और को इस रोल में सोच नहीं सकते हैं। संभव है कि सिंघम का तीसरा भाग 2019 के अंत या 2020 में रिलीज हो।