Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शिकारा देखने के बाद क्यों ठगा महसूस कर रहे हैं दर्शक?

समय ताम्रकर
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (16:11 IST)
ट्रेलर बनाए ही इसीलिए जाते हैं ताकि फिल्म, कहानी, अभिनय, एक्शन आदि बातों की झलक दिखलाई जा सके। उसी के आधार पर दर्शक मानसिक रूप से तैयार होते हैं कि वे किस तरह की फिल्म देखने वाले हैं। कुछ समझदार दर्शक ट्रेलर देख कर ही फैसला ले लेते हैं कि फिल्म वे देखेंगे या नहीं। इसीलिए ट्रेलर पर फिल्म से भी ज्यादा मेहनत की जाती है। 
 
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो ट्रेलर में इस बात की झलक मिली कि यह कश्मीरी पंडितों की कहानी है जिन्हें 30 बरस पहले मजबूरी में कश्मीर छोड़ना पड़ा था। लिहाजा यह अंदाजा लगाना आसान रहा कि फिल्म इस मुद्दे पर आधारित है। 
 
रिलीज के पहले प्रचार-प्रसार के दौरान विधु ने कहा भी कि यह फिल्म उन्होंने अपनी मां के लिए बनाई है जिन्हें भी कश्मीर छोड़ना पड़ा था और वे फिर कभी वहां पर नहीं जा पाईं। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय और उनके दर्द की दास्तां इस फिल्म में है, ये विधु की बातों से महसूस हुआ। 
 
'शिकारा' देखने के बाद दर्शक ठगे रह गए। उन्हें आभास हुआ कि माल कुछ और दिखाया गया और पैक कुछ और कर दिया गया। फिल्म में एक प्रेम कहानी दिखाई गई है जो 30 वर्षों तक फैली हुई है। प्रेम कहानी पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस प्रेम कहानी के बैकड्रॉप में कश्मीरी पंडितों वाला मुद्दा है। 
 
होना यह चाहिए था कि कश्मीरी पंडितों वाले मुद्दे की पृष्ठभूमि में लव स्टोरी होनी थी। कश्मीरी पंडितों वाला मुद्दा दब गया। उनके साथ हुए अन्याय और दर्द की दास्तां वाली बात उभर ही नहीं पाई। 
 
किसी भी मुद्दे पर फिल्म इसलिए बनाई जाती है ताकि उस मुद्दे से जुड़ी ऐसी बातें सामने लाई जाए जो बहुत कम लोगों को पता हो। इसलिए बहुत रिसर्च की जाती है, लेकिन 'शिकारा' में कोई भी नई बात पता नहीं चलती। 
 
इस फिल्म में दिखाई गईं बातें ऐसी हैं जो सभी को पता है। कश्मीरी पंडितों को धमकी दी गई और उन्होंने कश्मीर छोड़ दिया। आखिर ऐसा क्यों किया गया? क्यों कुछ लोग भड़के हुए थे? पाकिस्तान की इसमें क्या भूमिका थी? क्यों तत्कालीन सरकार उस स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाई? क्यों कश्मीरी पंडितों को अब तक न्याय नहीं मिला? 
 
ये सारे प्रश्न अनुत्तरित रह गए। जवाब मिले भी तो सतही। ऐसे में लोगों का भड़कना सही लगता है।

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, यूजर्स ने लिए मजे

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक का प्रोमो रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

IFFI 2024 : रणदीप हुड्डा ने की वीर सावरकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्रता के लिए हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया

धमाल मचाने के लिए तैयार हैं राम चरण, इस दिन यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट

फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments