Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

3 दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं इस शुक्रवार... जानिए क्या है इनमें खास!!!

समय ताम्रकर
17 फरवरी वाले शुक्रवार को अलग-अलग मिजाज की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें भले ही नामी सितारे न हो, लेकिन इनका कंटेंट जोरदार हो सकता है। ये कंटेंट बेस्ड फिल्में हैं और माउथ पब्लिसिटी पर ही इनका भविष्य टिका हुआ है। द गाजी अटैक, रनिंग शादी और इरादा इस शुक्रवार से देखने को मिलेंगी। 
 
द गाजी अटैक तेलुगु फिल्म है जिसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। दक्षिण भारत में इसकी गिनती बड़ी फिल्मों में होती है, लेकिन हिंदी भाषी दर्शकों के लिए इसमें कोई बड़ा सितारा नहीं है। राणा दग्गुबाती को हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक बाहुबली के बाद से जानने लगे हैं। उनके साथ केके मेनन, तापसी पन्नू, ओमपुरी, अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार भी हैं। यह एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसे सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है। गाजी नामक पाकिस्तानी पनडुब्बी भारत में नुकसान पहुंचाने के लिए आ गई थी। किस तरह से भारतीय पनडुब्बी एस-21 ने उसे नष्ट किया, यह घटनाक्रम फिल्म में बताया गया है। समुद्र के भीतर की कहानी है। देशभक्ति के रंग में यह फिल्म रंगी हुई है। इसे संकल्प नामक निर्देशक ने बनाया है और यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद रहेगी। यदि सब ठीक रहा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल सकती है। हालांकि प्रचार के मामले में फिल्म के निर्माता ने कंजूसी बरती है। यदि थोड़ा पैसा खर्च किया जाता तो फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती थी। 


 
अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह को हम इश्किया और डेढ़ इश्किया में देख चुके हैं। दोनों को साथ में देखना अच्छा लगता है। इरादा नामक फिल्म में दोनों साथ है। नाम से यह एक्शन फिल्म प्रतीत होती हो, लेकिन यह सामाजिक मुद्दे पर आधारित गंभीर फिल्म है। पंजाब में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों और प्रदूषण को लेकर निर्देशक अपर्णा सिंह ने यह फिल्म बनाई है। अरशद वारसी का कहना है कि विषय रूखा जरूर है, लेकिन सस्पेंस और थ्रिलर तरीके से बात को प्रस्तुत किया गया है जिससे फिल्म देखते समय मनोरंजक लगती है। 
 
तीसरी फिल्म है रनिंग शादी, जिसका पहले नाम था रनिंग शादी डॉट कॉम। इस फिल्म का निर्माण शायद मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तापसी पन्नू लीड रोल में हैं और यह उनकी इस सप्ताह प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है। फिल्म में उनके साथ अमित सध हैं। इस फिल्म से सुजीत सरकार का नाम निर्माता के रूप में जुड़ा हुआ है और यही बात फिल्म के प्रति आकर्षित करती है। विकी डोनर, मद्रास कैफे, पीकू और पिंक जैसी फिल्म वे बना चुके हैं। फिल्म का विषय शादी के लिए वर-वधू को मिलाने वाली वेबसाइट का है, जिसके जरिये रोमांस और कॉमेडी दिखाई गई है। जो हल्की-फुल्की फिल्म देखना चाहते हैं उनका रुझान इस फिल्म की ओर होगा। मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 
 
कुल मिलाकर इस शुक्रवार छोटी किंतु दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं। 

बॉलीवुड हलचल

फिल्म वनवास का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नाना पाटेकर ने काउंट डाउन किया शुरू

भतीजी सिमरिता संग लुधियाना पहुंचे रॉकी संधू, पुरानी यादें हुई ताजा

इस वजह से पूजा बत्रा ने पहले पति से ले लिया था तलाक

सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक विनाशम करोहम रिलीज, अजय देवगन बोले- रोंगटे खड़े हो जाने की गारंटी

सीआईडी के नए सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज, दोस्त से दुश्मन बने अभिजीत और दया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments