Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Cannes Film Festival 2023: जॉनी डेप के समर्थन में पोस्टर लिए खड़े थे लोग

प्रज्ञा मिश्रा
गुरुवार, 18 मई 2023 (11:36 IST)
Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल की शुरूआती फिल्म के नाम की घोषणा के साथ ही आवाजें आना शुरू हो गई थी कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है कि जॉनी डेप की फिल्म से श्री गणेश हो रहा है। जॉनी डेप का पिछले साल का टीवी पर चलने वाला कोर्ट केस हो या उन पर सेक्सुअल एब्यूज के आरोप। हर तरह से इस फिल्म पर सवाल उठ रहे थे। 

 
इतना ही नहीं फिल्म की डायरेक्टर माईवैन पर भी बुरे बर्ताव के इल्ज़ाम लगे कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने एक पत्रकार पर थूका और फेस्टिवल के पहले डायरेक्टर ने इस बात को मान भी लिया। लेकिन इस सब हो हल्ले का ज़रा भी असर फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और फिल्म पर नहीं पड़ा। 
 
रेड कारपेट के पहले जॉनी डेप को देखने, उनके ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ इसका सबूत थी। लोग जॉनी के समर्थन में पोस्टर लिए खड़े थे और फिल्म के अंत में करीब सात मिनिट तक तालियां गूंजती रहीं। फेस्टिवल के पहले ही दिन माइकल डगलस को इस फ़िल्मी दुनिया में उनके काम के लिए सम्मान दिया गया। 78 साल के माइकल ने पर्दे पर काम करने के अलावा पर्दे के पीछे भी बहुत काम किया है। 
 
माइकल के प्रोडक्शन की फिल्म 'वन हू फ्लो ओवर कुकूस नेस्ट' सबसे आगे आती है। इस फिल्म में जैक निकोल्सन ने वो किरदार निभाया है जो रहती दुनिया तक याद किया जाता रहेगा। माइकल की पर्दे पर मौजूदगी फेटल अट्रैक्शन, वॉल स्ट्रीट, और बेसिक इंस्टिंक्ट जैसी फिल्मों की वजह से याद की जाती रहेगी। दस साल पहले माइकल कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'बिहाइंड द कैंडलबरा' के साथ शामिल हुए थे। यह फिल्म इस लिए भी बहुत ख़ास है क्योंकि फिल्म के पहले माइकल को गले के कैंसर की बीमारी हुई और फिल्म की टीम उनके ठीक होने का इंतज़ार करती रही।
 
वॉल स्ट्रीट के लिए ऑस्कर अवार्ड जीत चुके माइकल नेटफ्लिक्स पर जब कोमिन्स्की मेथड की सीरीज के साथ हाजिर हुए तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि इतना बड़ा कलाकार ओटीटी पर भी आ सकता है। इसके आगे दुनिया किस दिशा में जा रही है सभी देख रहे हैं।
 
इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर पर फ्रेंच कलाकार कैथरीन देनेवू हैं। इस खूबसूरत फोटो के पीछे की कहानी भी यही है कि बिना पोज़ दिया हुआ फोटो है और अनटच्ड ब्यूटी है। शुरूआती दिन का समारोह छोटा ही था, गैब्रिएल्स ने एक गाना गाया और माइकल डगलस ने कैथरीन देनेवू के साथ मिल कर फेस्टिवल की शुरुआत की घोषणा की। आने वाले दस दिनों में इक्कीस फिल्में कॉम्पीटीशन में और कुल लगभग चार सौ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी बाकी रेड कारपेट की खबरें तो लोग दे ही रहे हैं, फिल्मों की और फेस्टिवल बातें हम करते रहेंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग

द राणा दग्गुबाती शो : नेचुरल स्टार नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज

म्यूजिक वीडियो पायल को 2 दिन में मिले 30 मिलियन व्यूज, नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लूटी महफिल

पुष्पा 2 : द रूल का गाना किसिक इस दिन होगा रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की दिखेगी गजब केमिस्ट्री

बोहुरूपी और पुष्पा 2 : द रूल को बांग्लादेश में रिलीज के लिए मंजूरी का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतज़ार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments