बॉलीवुड के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा रहता है, लेकिन इस बार अप्रैल में अब तक बॉलीवुड को एक भी हिट नहीं मिली है। 'रोमियो अकबर वॉल्टर' दर्शक नहीं जुटा पाई और अप्रैल के दूसरे शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब सारी निगाहें करण जौहर की आगामी फिल्म 'कलंक' पर है।
यह फिल्म शुक्रवार की बजाय बुधवार 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही 26 अप्रैल को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' का प्रदर्शन होगा।
इस फिल्म का भारत में जबरदस्त क्रेज है और माना जा रहा है कि यह हॉलीवुड की भारत में सबसे कामयाब फिल्म बन सकती है। इसको देखते हुए करण जौहर ने दो दिन का अतिरिक्त लाभ अपनी फिल्म के लिए लिया है।
फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और ट्रेलर से झलक मिलती है कि यह फिल्म ड्रामे से भरपूर होगी। हालांकि वरुण और आलिया को जिस की फिल्मों में दर्शक पसंद करते हैं ये उस तरह की फिल्म नहीं है और इससे फिल्म की ओपनिंग थोड़ी प्रभावित हो सकती है।
फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी हैं और ये भी आकर्षण का केन्द्र है।
जहां तक ओपनिंग का सवाल है तो यह अपेक्षा से कम रह सकती है क्योंकि इस तरह की फिल्मों की दर्शक पहले रिपोर्ट जानना चाहते हैं और उसके बाद ही फिल्म देखना या न देखना पसंद करते हैं। सिंगल स्क्रीन में यह फिल्म बेहतर ओपनिंग ले सकती है।
फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है और विभिन्न राइट्स बेच कर फिल्म की लागत लगभग वसूल हो चुकी है। फिल्म के लिए अहम बात यह है कि यह सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है।