Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रानी मुखर्जी करियर की राह पर इस तरह बढ़ीं आगे

रानी मुखर्जी करियर की राह पर इस तरह बढ़ीं आगे
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:03 IST)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 1997 में रिलीज फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की। पहली ही फिल्म से रानी ने अपने संजीदा किरदार के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साल 1998 रानी मुखर्जी के करियर के लिए महत्वपूर्ण साल साबित हुआ। इस साल उन्हें आमिर खान के साथ गुलाम और शाहरुख खान के साथ कुछ कुछ होता है में काम करने का अवसर मिला। दोनो हीं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। कुछ कुछ होता है के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया।
 
साल 1999 से लेकर वर्ष 2002 तक का वर्ष रानी मुखर्जी के करियर के लिये बुरा वक्त साबित हुआ। इस दौरान उनकी हैलो ब्रदर, बादल, हर दिल जो प्यार करेगा, हद कर दी आपने, बिच्छू, कहीं प्यार ना हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके, बस इतना सा ख्वाब है, प्यार दीवाना होता है, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्में रिलीज हुई लेकिन इन फिल्मों को टिकट खिड़की पर अपेक्षित सफलता नही मिल सकी।
 
webdunia
साल 2002 में रिलीज यश राज बैनर तले बनी फिल्म साथियां रानी मुखर्जी के करियर की हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में रानी मुखर्जी की जोड़ी विवेक ओबेराय के साथ काफी पसंद की गई। वर्ष 2003 में रिलीज फिल्म चलते चलते में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।
 
साल 2004 रानी मुखर्जी के करियर के लिए महत्पूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी युवा, हम तुम और वीर जारा जैसी फिल्में रिलीज हुई। इन सभी फिल्मों में रानी मुखर्जी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने निभाए किरदारों के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साल 2005 में रिलीज फिल्म ब्लैक रानी मुखर्जी के करियर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।
 
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। रानी मुखर्जी ने अपने सधे हुए अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीत लिया।
 
साल 2005 में रिलीज फिल्म बंटी और बबली रानी मुखर्जी के करियर की एक और सुपरहिट साबित हुई। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शको को अपने कारनामों के जरिए हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। साल 2006 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ बाबुल में काम करने का अवसर मिला।
 
साल 2007 से 2010 तक का वक्त एक बार फिर से रानी मुखर्जी के करियर के लिए बुरा साबित हुआ। इस दौरान उनकी तारा रम पम, लागा चुनरी में दाग, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, सांवरिया, लक बाई चांस, दिल बोले हडि़प्पा रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गई। रानी मुखर्जी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
 
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है। रानी मुखर्जी की जोड़ी बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल के साथ भी पसंद की गई।
 
साल 2011 में रिलीज सुपरहिट फिल्म नो वन किल्ड जेसिका के जरिए रानी मुखर्जी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 2012 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से आमिर खान के साथ तलाश में काम करने का अवसर मिला। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इसी वर्ष रानी की फिल्म मर्दानी प्रदर्शित हुई जिसमें उनहोंने अपने दमदार अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
साल 2018 में रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म हिचकी रिलजी हुई। इसके बाद रानी मुखर्जी ने मर्दानी 2 और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2023 में रानी मुखर्जी की 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रानी मुखर्जी पहली फिल्म असफल होने के बाद वापस पहुंच गई थीं कॉलेज