Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी पर दर्शकों को खींचने की बड़ी जिम्मेदारी, क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर

समय ताम्रकर
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (15:07 IST)
गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद सिनेमाघर खुल चुके हैं, लेकिन अभी भी दर्शक पूरी तरह से थिएटर में लौटे नहीं हैं। इस दौरान कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हुई। पिछले सप्ताह 'बधाई दो' प्रदर्शित हुई जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर जैसे सितारे थे, लेकिन फिल्म को खास दर्शक नहीं मिले। 
 
गंगूबाई काठियावड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। अजय देवगन ने भी स्पेशल एपियरेंस किया है। यह एक नायिका प्रधान फिल्म है। सबसे बड़ी बात यह संजय लीला भंसाली की फिल्म है। 
संजय लीला भंसाली स्टार निर्देशक हैं। उनका नाम जुड़ा होने से दर्शक उम्मीद लगाता है कि उसे एक भव्य और अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी इस समय अच्छा है। 
 
उनकी पिछली तीन फिल्में, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर खासी सफल रही हैं। इन फिल्मों का विषय बहुत मजबूत था। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे थे। इसलिए यह फिल्म खासी सफल रही थीं। 
गंगूबाई काठियावड़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती दर्शकों को फिर से सिनेमाघर लाने की है। लोग रेस्तरां जा रहे हैं, घूमने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सिनेमाघर की ओर पुराने तरीके से नहीं लौटे हैं। क्या आलिया भट्ट और संजय भंसाली के नाम उन्हें खींचने में कामयाब रहेंगे? 
 
फिल्म का विषय ऐसा है कि फैमिली ऑडियंस, जो कि भंसाली की फिल्मों को देखती आई है, इस बार शायद दूरी बना कर रखे। फिल्म का ट्रेलर को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। आलिया भट्ट के चयन को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। हालांकि इस मूवी को हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था जहां इसे पसंद किया गया। 
 
फिल्म अच्छी है या बुरी, ये तो बाद में पता चलेगा। अहम सवाल है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या अच्छी ओपनिंग लेगी? फिल्म बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में अच्छी ओपनिंग ले सकती है, लेकिन छोटे शहरों में फिल्म को लेकर इतनी उत्सुकता नहीं है। साथ ही छोटे शहरों में अभी भी कई सिनेमाघरों में ताले लटके हैं। 
 
यदि गंगूबाई को आठ से दस करोड़ के कलेक्शन से भी शुरुआत करती है तो यह बेहतरीन माना जाएगा। साथ ही फिल्म को वलिमै से भी टक्कर मिलने वाली है। यह दक्षिण भारतीय फिल्म एक मसाला मूवी है जिसे हिंदी में डब कर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल गंगूबाई काठियावाड़ी के पक्ष में कम बाते हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

तलाक के बाद मोहिनी डे के साथ नाम जोड़ने वालो के खिलाफ एआर रहमान ने उठाया सख्त कदम, भेजा लीगल नोटिस

मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में छह साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने अपने करियर के बारे में की बात

कांटा लगा गाने के लिए शेफाली जरीवाला को मिले थे इतने रुपए, रातोंरात बन गई थीं स्टार

कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान पहुंचीं Bigg Boss 18 के घर में, सलमान खान बोले- आप हमेशा से फाइटर हैं...

शादीशुदा होते हुए सलीम खान ने क्यों रचाई थी हेलेन संग दूसरी शादी?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments