Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सांवला रंग भी है खूबसूरती की निशानी : इन हीरोइनों ने मचाई धूम

सांवला रंग भी है खूबसूरती की निशानी : इन हीरोइनों ने मचाई धूम
भारतीयों का गोरे रंग के प्रति कितना मोह है यह किसी से छिपा नहीं है। गोरा होना ही खूबसूरत मान लिया जाता है भले ही नाक-नक्श कैसे भी हो। इसी का लाभ कुछ कंपनिया खूब कमाती है गोरा होने की क्रीम बेचकर। दु:ख की बात तो यह है कि कुछ सितारे ही इन क्रीमों का प्रचार करते हैं और कम अक्ल वालों को गुमराह कर देते हैं। बॉलीवुड में हीरोइनों के लिए गोरा होना अनिवार्य माना जाता है, लेकिन इस सोच के बीच कुछ सांवली हीरोइनों ने अपना परचम फहरा कर साबित किया कि वे भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। 
webdunia
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने साबित किया कि सांवली होने के बावजूद स्टार बना जा सकता है। वे सफल मॉडल भी रहीं और हीरोइन भी। हालांकि कई बार उन्होंने मेकअप के जरिये स्क्रीन पर अपने आपको गोरी के रूप में पेश किया। 

स्मिता पाटिल 
webdunia
दूरदर्शन पर समाचार पढ़ रही स्मिता पाटिल पर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की निगाह गई और उन्होंने स्मिता को फिल्म ऑफर कर दी। सांवली स्मिता ने अपनी प्रतिभा के बल पर तमाम हीरोइनों को पछाड़ दिया और भारत की श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक मानी गईं। जहां कला फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो कमर्शियल फिल्मों में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'आज रपट जाए' जैसा गीत भी किया। उनकी बोलती आंखें और तीखे नाक-नक्श उनकी खूबसूरती के पहचान थे। 

शिल्पा शेट्टी
webdunia
शिल्पा शेट्टी ने दिखाया कि सांवली लड़कियां भी आकर्षक और सेक्सी होती हैं। 

रेखा
webdunia
रेखा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें काली, भद्दी और न जाने क्या-क्या कहा गया था। बाद में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के बीच रेखा ने अपनी जगह बनाई। 

बिपाशा बसु
webdunia
बिपाशा बसु ने कमर्शियल फिल्मों में लंबे पारी खेली और हॉट अभिनेत्रियों में उनकी हमेशा गिनती हुई। 

फ्रीडा पिंटो 
webdunia
सांवली फ्रीडा पिंटो ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कामयाबी हासिल की जो गोरे रंग वाली अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर पाईं।

काजोल 
webdunia
अपनी शुरुआती फिल्मों में सांवली नजर आने वाली काजोल बाद की फिल्मों में गोरी नजर आईं। कहा जाता है कि उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया था। 

चित्रांगदा सिंह 
webdunia
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, सॉरी भाई और सॉरी भाई जैसी उम्दा फिल्में चित्रांगदा के नाम के आगे दर्ज हैं। 

विद्या बालन 
webdunia
विद्या बालन ने अपने अभिनय के बलबूते पर ऐसी धाक जमाई कि शाहरुख खान ने उन्हें 'चौथा खान' करार दिया। 

नंदिता दास 
webdunia
फायर, अर्थ, बिफोर द रेन्स सहित कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार जीतने वाली नंदिता दास उन लोगों की कठोर आलोचना करती हैं जो मानते हैं कि खूबसूरती के लिए गोरा रंग जरूरी है। 

दीप्ति नवल
webdunia
दीप्ति नवल ने अपने सांवलेपन को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की और दर्शाया कि सफल होने के लिए गोरी होना जरूरी नहीं है। कला फिल्मों में उनका काम ज्यादा नजर आया। 
webdunia

मलाइका अरोरा खान, कोंकणा सेन शर्मा, ज़रीना वहाब, सुप्रिया पाठक, विद्या सिन्हा, वहीदा रहमान, तनिष्ठा चटर्जी जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने साबित किया कि सांवली लड़कियां भी खूबसूरत होती हैं और सिर्फ गोरा रंग ही खूबसूरती की निशानी नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिना खान बोलीं- स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें दूसरा चांस नहीं मिलेगा