Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जानिए, अगस्त में कौन सी फिल्में होंगी रिलीज

समय ताम्रकर
19 फिल्में अगस्त में रिलीज करने की घोषणा की गई है। महीना खत्म होते-होते कुछ घट-बढ़ भी सकती हैं। अगस्त महीना बॉलीवुड के लिए अच्छा रहता आया है। छुट्टियां होने के कारण व्यवसाय बढ़ जाता है। इस बार अगस्त में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार हैं लिहाजा उम्मीद है कि सिनेमाघरों में भीड़ नजर आएगी। हर सप्ताह एक बड़ी और कुछ उल्लेखनीय फिल्में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में सिनेमाघरों की रौनक बढ़ाएगी। 
 
बात शुरू करते हैं 4 अगस्त वाले शुक्रवार से। शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' का प्रदर्शन होने जा रहा है। किंग खान को हिट की सख्त जरूरत है और इस रोमांटिक फिल्म पर बहुत सारा दारोमदार है। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म 'तमाशा' सुपर फ्लॉप रही थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट अच्छी है, असली परीक्षा वीकडेज़ से शुरू होगी। इस फिल्म के साथ गुड़गांव, मि. कबाड़ी, यदवी- द डिग्निफाइड प्रिंसेस जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन जब हैरी मेट सेजल को ये टक्कर देने में सक्षम नहीं है। 
 
11 अगस्त वाले सप्ताह में पांच फिल्मों, टॉयलेट- एक प्रेम कथा, हमारा तिरंगा, राज़-ए-शैतान, वीआईपी2 (डब) और एनाबेल: क्रिएटर (डब), का प्रदर्शन होने जा रहा है। सबसे ज्यादा उम्मीद अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' से है। कम बजट की यह फिल्म है और इसके सफल होने के अवसर ज्यादा है। कुछ राज्यों में इसे टैक्स-फ्री भी किया जा सकता है। वीआईपी 2 का दबदबा दक्षिण भारत में ज्यादा रहेगा। 
 
18 अगस्त को बरेली की बर्फी, न्यूटन, मुज़फ्फरनगर- द बर्निंग लव, ये है इंडिया और पार्टीशन: 1947 (डब) रिलीज होंगी। बरेली की बर्फी का ट्रेलर पसंद किया गया है और इस फिल्म से थोड़ी उम्मीद की जा सकती है। न्यूटन और पार्टीशन 1947 उन लोगों के लिए है जो कुछ अलग देखना पसंद करते हैं। 
 
25 अगस्त को ए जेंटलमैन, बाबूमोशाय बंदूकबाज़, कैदी बैंड, द रैली और द हिटमेन्स बॉडीगार्ड (डब) रिलीज होंगी। ए जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस हैं। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और यह फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती है। बाबूमोशाय बंदूकबाज रिलीज के पहले चर्चा में है। सेंसर ने 48 कट्स लगाए हैं। 
 
कुल मिलाकर अगस्त का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए हलचल भरा है। हर तरह की फिल्में रिलीज हो रही है। उम्मीद है कि सिनेमाघरों की रौनक लौटेगी। 

बॉलीवुड हलचल

रवीना टंडन नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम, बनना चाहती थीं आईपीएस ऑफिसर

साई पल्लवी ने भारतीय सेना को लेकर कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

इतने दिनों में शूट हुआ भूल भुलैया 3 का गाना आमी जे तोमार 3.0

Bigg Boss 18 के घर में हुआ डबल एलिमिनेशन, मुस्कान बामने के बाद कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता!

तलाक के 10 साल बाद ऐसा है रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments