कन्नड़ फिल्म कांतारा ने दक्षिण भारत में धूम मचाई और अब हिंदी बेल्ट में इसे डब कर रिलीज किया गया है। फिल्म धीरे-धीरे अच्छा व्यवसाय कर रही है। आखिर क्यों पसंद की जा रही है? पेश है 7 कारण:
1. कहानी में दम
कांतारा की कहानी दमदार और दिलचस्प है...
2. लोकल फ्लेवर
फिल्म में लोक नृत्य, लोक संगीत, लोक कथा, मिथक, इतिहास और स्थानीय त्योहार डाल कर दिया है अलग रंग...
3. अनुमान लगाना कठिन
कांतारा में विलेन कौन है, इसका अनुमान लगाना कठिन है... जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है भला आदमी बुरा और बुरा आदमी भला महसूस होता है...
4. बेहतरीन क्लाइमैक्स
क्लाइमैक्स को जिस तरह से परदे पर दिखाया गया है वो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर करता है...
5. जोरदार प्रस्तुतिकरण
निर्देशक के रूप में रिषभ शेट्टी ने ड्रामे को दिलचस्प तरीके से पेश किया है जिससे दर्शक फिल्म से जुड़ा रहता है...
6. रिषभ का शानदार अभिनय
रिषभ ने शिवा के किरदार में जोरदार एक्टिंग की है... उनके किरदार में उत्साह, उमंग और ऊर्जा नजर आती है...
7. तकनीकी रूप से मजबूत
फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, डिजाइनिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और एडिटिंग बढ़िया है...