Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

05 सितंबर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, जानें जीवन परिचय

WD Feature Desk
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (14:25 IST)
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
 
Highlights 
 
* डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती। 
* डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय।
* 05 सितंबर, शिक्षक दिवस पर पढ़ें डॉ. राधाकृष्णन के बारे में। 

ALSO READ: Teachers day 2024 : दुनिया के 6 ऐसे देश जिनका एजुकेशन सिस्टम है सबसे अच्‍छा
 
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan : हर साल सभी भारतवासियों के लिए 05 सितंबर का दिन बहुत महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने अपने जीवन के चालीस वर्षों तक पढ़ाने का कार्य किया। वे देश के पहले उप-राष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे थे। उन्होंने सन् 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वे कहते थे- देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वालों को ही शिक्षक होना चाहिए।
 
डॉ. राधाकृष्णन का जन्‍म एक गरीब परिवार में हुआ था, जहां उनके परिवार को केले के पत्‍तों पर भोजन करना पड़ता था। कहा जाता है कि एक बार जब उनके पास केले के पत्‍तों को खरीदने के पैसे नहीं थे, तब उन्‍होंने जमीन को साफ किया और उस पर ही भोजन कर लिया। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होने के बाद भी उनकी पढ़ाई-लिखाई में उनकी बेहद रुचि थी।

उन्होंने मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही बाइबिल और विवेकानंद के दर्शन का अध्ययन कर लिया था। उन्होंने राजनीति में आने से पहले अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षा अध्यापन को दिए थे। अत: सन् 1962 में पहली बार 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया था, तभी से आज तक निरंतर हम इस दिन को टीचर्स डे या शिक्षक दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
 
राधाकृष्णन का मानना था कि बिना शिक्षा के इंसान कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता, इसलिए इंसान के जीवन में एक शिक्षक होना बहुत जरूरी है। यदि शिक्षक ठीक है तो वो अपने शिष्य को कभी फेल नहीं होने देगा, वो उसको हमेशा जीवन की प्रगति के पथ पर ले जाएगा। इसी कारण विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के योगदान और भूमिका के महत्व के लिए वे जाने जाते हैं। वे एक भारतीय संस्कृति के ज्ञानी, दार्शनिक और वक्ता और आदर्श शिक्षक थे। 
 
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कई किताबें भी लिखीं हैं, जिनमें 'धर्म और समाज, भारत और विश्व, गौतम बुद्ध: जीवन और दर्शन' उनकी प्रमुख किताबें हैं।  
 
दुनिया भर के सौ से अधिक देशों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यूनेस्‍को ने आधिकारिक रूप से 1994 में 'शिक्षक दिवस' मनाने के लिए 05 सितंबर का दिन चुना, क्योंकि इसी दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। इसलिए इसे अब 100 से ज्‍यादा देशों में यह दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। कुछ देशों में इस दिन अवकाश रहता हैं।
 
आपको बता दें कि 05 सितंबर 1888 को उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरूतनी में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए भी शिक्षा को ही कारगर मानते थे। वे कहते थे शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना तथा उन्हें सही मार्ग दिखाना भी होता है और राधाकृष्णन समाज के ऐसे ही शिल्पकार थे, जो बिना किसी मोह के समाज को तराशने का कार्य किया करते थे। 
 
महान दार्शनिक, शिक्षाविद और लेखक के रूप में देश का सर्वोच्च अलंकरण 'भारत रत्न' प्राप्त करने वाले डॉ. राधाकृष्णन का निधन 17 अप्रैल, 1975 को लंबी बीमारी के बाद हुआ था। वे शिक्षा को मानव व समाज का सबसे बड़ा आधार मानते थे। आज भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों की वजह से ही उन्हें एक आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता है। शैक्षिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय व अतुलनीय रहा है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: भारत में 5 सितम्बर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस, लेकिन World Teachers Day की तारीख है 5 अक्टूबर

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

दिवाली पर खिड़की-दरवाजों को चमकाकर नए जैसा बना देंगे ये जबरदस्त Cleaning Hacks

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

दीपावली की तैयारियों के साथ घर और ऑफिस भी होगा आसानी से मैनेज, अपनाएं ये हेक्स

सभी देखें

नवीनतम

Diwali Skincare : त्योहार के दौरान कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स

पपीते का ये हिस्सा जिसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे स्टोर

संत गोस्वामी तुलसीदास जी कौन थे, जानें उनका जीवन और 10 अमूल्य कथन

આગળનો લેખ
Show comments