Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Super Meteor 650 : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई क्रूजर बाइक सुपर मीटियोर 650, जानिए साढ़े तीन लाख की बाइक के फीचर्स

Super Meteor 650 : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई क्रूजर बाइक सुपर मीटियोर 650, जानिए साढ़े तीन लाख की बाइक के फीचर्स
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (17:26 IST)
Royal Enfield ने Super Meteor 650 को लॉन्च कर दिया है। इटली में 2022 EICMA शो में सुपर मीटिओर 650 में इसे प्रदर्शित किया गया था। इसे दो वैरिएंट एस्ट्रल और इंटरस्टेलर में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत एस्ट्रल के लिए 3,48,900 रुपए, इंटरस्टेलर के लिए 3,63,900 और सेलेस्टियल टूरर के लिए 3,78,900 रूपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू करेगी।

सुपर मीटिओर ब्रांड की ओर से 650 सीसी की तीसरी पेशकश है। यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की सफलता पर एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसमें क्रूज़िंग जरूरतों के अनुरूप लंबे व्हीलबेस दिए गए हैं।

सुपर मीटिओर में पहली-से-आरई सुविधाओं में से कुछ मानक के रूप में गूगल ऑपरेट टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, एलईडी हेडलैम्प और शोवा-सोर्स्ड 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 650 को पावर देने के लिए 648 CC पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।
webdunia

सुपर मेट्योर 650 कुल पांच रंग विकल्पों के साथ आ रही है, जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगी। ब्रेकिंग के तौर पर इस बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क और पीछे की तरफ 300mm का यूनिट दिया गया है।

डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक के सीटिंग पोजिशन को बेहतर रखा गया है ताकि लॉन्ग रूट पर आपका सफर आरामदायक रहे। बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है और इसमें 15.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क और पीछे की तरफ 300mm का यूनिट दिया गया है। Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

2023 में तेजी से Naukri बदलने की फिराक में पेशेवर, 5 में से 4 लोग ढूंढ रहे नई job, जानिए क्या हैं कारण