Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Okaya ने त्योहारों पर लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक Motofaast, 130 KM की रेंज, 70 Km की टॉप स्पीड, 5 घंटे में फुल चार्ज

Okaya ने त्योहारों पर लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक Motofaast, 130 KM की रेंज, 70 Km की टॉप स्पीड, 5 घंटे में फुल चार्ज
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (20:47 IST)
Okaya EV launches Motofaast Scoobike  : ओकाया ईवी (Okaya EV)  ने त्योहारों को देखते हुए बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Motofaast (मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर) लॉन्‍च किया है। नए स्कूटर को 7 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 130 किलोमीटर की रेंज देगा।

कीमत की बात करें तो Okaya Motofaast के एक्‍स शोरूम प्राइस 1,36,999 रुपए हैं। स्कूटर को 2500 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कराया जा सकता है।

स्कूटर पर दो व्यक्ति आराम से सफर कर सकते हैं। नंवबर में कंपनी इसकी डिलेवरी शुरू करेगी। इसकी शुरुआत दिल्‍ली व जयपुर से होगी। स्कूटर की टॉप स्‍पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

कंपनी ने चार्जिंग को लेकर दावा किया है कि 5 घंटे से भी कम वक्‍त में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूल तीन ड्राइविंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स को सपोर्ट करता है।

स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्‍प्‍ले इसमें लगाया गया है। 12 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं, जिनमें कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। हालांकि ओकाया ईवी जैसे स्‍टार्टअप्‍स भी डेवलप हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक मार्केट में ओकाया को ओला से सीधी टक्कर मिल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा निशाना, बोले- कमलनाथ के इस कमेंट ने खोली कांग्रेस की पोल...