Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मॉडर्न-रेट्रो बाइक TVS Ronin लॉन्च, कीमत 1.49 लाख रुपए

मॉडर्न-रेट्रो बाइक  TVS Ronin लॉन्च, कीमत 1.49 लाख रुपए
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (23:46 IST)
TVS मोटर कंपनी प्रीमियम खंड में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को इस खंड में अपनी 225 सीसी की बाइक रोनिन पेश की। इसकी शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है। यह बाइक तीन ट्रिम में उपलब्ध है। इनके दाम क्रमश: 1.49 लाख, 1.56 लाख और 1.69 लाख रुपए हैं। 
 
TVS Ronin में गोल LED हेडलैंप और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो लुक देता है। इसका साइड पैनल फ्लैट है और इसमें पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैरेल के साथ सिंगल पीस सीट है। सीट के ठीक नीचे एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं। इसके कुछ अन्य डिजाइन हाइलाइट्स में ब्लैक-आउट इंजन, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर सबफ़्रेम शामिल हैं। इसमें गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और TVS का स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है, जो टूर मोड, राइड मोड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस एंड राइड असिस्ट की पेशकश करता है।
 
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि रोनिन को बाजार में उतारना टीवीएस मोटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।  TVS Ronin 6 कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, डेल्टा ब्लू, स्टैंगन्ज़ ब्लैक, मैग्मा रेड और लाइटिंग ब्लैक में उपलब्ध होगी। इस बाइक का मुकाबला Yamaha FZ X और Honda CB350 RS जैसे होने वाला है। नई TVS बाइक में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील हैं, जो डुअल-पर्पस टायर्स के साथ आते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रोनिन में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक हैं।

बाइक में सिंगल और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है। रोनिन में एबीएस दो मोड- अर्बन और रेन प्रदान करता है। TVS Ronin में बिलकुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Maharashtra Politics: शिवसेना के संसदीय दल में भी बगावत? उद्धव ठाकरे ने भावना गवली को चीफ व्हिप के पद से हटाया