Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Mahindra-Hero Electric: महिंद्रा ने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ हाथ मिलाया, मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक दोपहिया

Webdunia
बुधवार, 19 जनवरी 2022 (17:08 IST)
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप ने आज देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साझेदारी करने की घोषणा की। यह रणनीतिक साझेदारी देश में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की दर में तेजी लाने के लिए अनेक क्षेत्रों में सहयोग का सृजन करेगी।
 
इस साझेदारी के तहत, महिंद्रा ग्रुप बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाईक - ऑप्टिमा एवं निक्स का निर्माण अपने पीथमपुर प्लांट में करेगा।

इस सहयोग एवं अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो साल 2022 तक हर साल 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सक्षम होगा। इससे वे परिवहन के स्वच्छ माध्यम को अपनाए जाने को प्रोत्साहित करने में समर्थ बनेंगे।
 
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप कई सालों से इलेक्ट्रिक थ्री एवं फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में अग्रणी है और उपभोक्ता एवं बी2बी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर परिवर्तन लेकर आ रहा है। 
 
इस साझेदारी द्वारा हम अपनी निर्माण क्षमता का विस्तार करने तथा महिंद्रा ग्रुप की मजबूत सप्लाई चेन का उपयोग देश में नए केंद्रों तक पहुंचने के लिए आशान्वित हैं। इस दीर्घकालिक साझेदारी द्वारा दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में एक दूसरे के गहरे ज्ञान का पूरा लाभ उठाते हुए अगले कुछ सालों में नए उत्पादों का विकास करेंगी। हम भविष्य में उनके साथ और ज्यादा सामंजस्य में काम करने के लिए आशान्वित हैं।
 
विकास के संयुक्त प्रयास पज़ोट मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिफिकेशन में मदद करने के लिए प्लेटफॉर्म दृष्टिकोण का विकास करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इससे लागत, टाईमलाईन का ऑप्टिमाईज़ेशन होगा और डाईनैमिक, तेजी से विकसित होते ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन के वातावरण में ज्ञान के आदान-प्रदान द्वारा दोनों कंपनियों को काफी लाभ मिल सकेगा।
 
महिंद्रा के ऑटो एवं फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा कि पज़ोट मोटरसाईकल की विश्व के अनेक प्रांतों और खासकर यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। 
 
इस साझेदारी द्वारा दोनों व्यवसायों की संयुक्त शक्ति का उपयोग करते हुए संयुक्त विकास एवं प्लेटफॉर्म शेयरिंग के दृष्टिकोण के साथ ये प्रयास मजबूत होंगे। भारत में हमारे आरएंडडी सेंटर इस व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे तथा पीतमपुर की निर्माण सुविधा, जो पहले से ही पज़ोट को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों की आपूर्ति करती है, वह इसमें मुख्य भूमिका निभाएगी।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Mercedes-Benz की कारें होंगी महंगी, इस तारीख से बढ़ेंगी कीमतें

Auto Sales : त्योहारी मांग से वाहनों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, 42 दिन में ही बिक गईं 42 लाख से ज्‍यादा गाड़ियां

આગળનો લેખ
Show comments