Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

TVS ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, 140 KM की है रेंज

TVS ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, 140 KM की है रेंज
, बुधवार, 18 मई 2022 (19:13 IST)
टीवीएस मोटर ने बुधवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘आईक्यूब’ बाजार में लांच किया है। यह ई-स्कूटर विभिन्न प्रकार के चार्जिंग विकल्पों और विविध प्रकार की सुविधाओं के साथ तीन संस्करण में उपलब्ध है।
 
टीवीएस मोटर कंपनी में फ्यूचर मोबिलिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने स्कूटर बाजार में उतारने के अवसर पर आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा आईक्यूब (बेस संस्करण) और आईक्यूब एस की कीमत दिल्ली में क्रमश: 98,564 रुपए और 1,08,690 रुपए रखी गई है।
 
कंपनी ने शीर्ष संस्करण आईक्यूब एसटी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है हालांकि कंपनी का दावा है कि यह अपनी श्रेणी में सर्वश्रष्ठ वाहन है और एक बार चार्ज में 140 किलोमीटर तक चल सकता है। इस वाहन को 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बुक किया जा सकता है।
 
आईक्यूब और आईक्यूब एस को भी बुधवार से कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है और इसकी आपूर्ति भी तुरंत हो जाएगी। दोनों ही स्कूटर 33 शहरों में कंपनी के आउटलेट में उपलब्ध हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Vacancies in AYUSH Department : आयुष विभाग में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां