Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहुल की मतदाताओं से अ‍पील, वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बनें

राहुल की मतदाताओं से अ‍पील, वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बनें
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (11:31 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को कहा कि लोग अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें ताकि उनकी पसंद की सरकार बन सके। उन्होंने राज्य में मंगलवार को प्रस्तावित 2 जनसभाओं में उनकी ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का भी उल्लेख किया।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आज (मंगलवार को) आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूं। बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि आज बिहार के कुछ जिलों में मतदान का दूसरा चरण है। वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।
बिहार विधानसभा चुनाव में आज मंगलवार को दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले 28 अक्टूबर को हुए प्रथम चरण के मतदान में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा। 10 नवंबर को मतगणना होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 32वें दिन स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव