Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Bihar Assembly election 2020 : टूटा नीतीश के सब्र का बांध, LJP को NDA से बाहर करने पर अड़े

Bihar Assembly election 2020 : टूटा नीतीश के सब्र का बांध, LJP को NDA से बाहर करने पर अड़े
, शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (23:52 IST)
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एकता बनाए रखने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के तीखे हमलों को भी अब तक बर्दाश्त कर रहे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सब्र का बांध टूट गया और अब वे लोजपा को राजग से बाहर करने पर अड़ गए हैं।
राजग में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तल्खी के बीच नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी 7 निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताए जाने के बाद ‘मोदी से बैर नहीं नीतीश तेरी खैर नहीं’ वाले वायरल पोस्टर में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा दिखाया गया है वहीं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी का सपना देखते दिखाया गया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सब्र के बांध टूट गया है। बताया जाता है कि कुमार इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने भाजपा से साफ कह दिया है कि अब वे लोजपा को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। उसे अब राजग से बाहर किया जाए।
 
वायरल पोस्टर के पीछे लोजपा ने भले ही अभी सार्वजनिक तौर पर अपना हाथ होना स्वीकार नहीं किया है, लेकिन आज ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और अपने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट’ की चर्चा करते हुए बिहार की खोई अस्मिता वापस लाने के लिए आशीर्वाद मांगा है, जिससे अब किसी को संदेह नहीं रहा है कि वायरल पोस्टर के पीछे लोजपा का ही हाथ है।
 
जद (यू) एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक राजग की एकता को बनाए रखने के लिए भाजपा की सहयोगी लोजपा की बातों को अनसुना किया लेकिन अब राजग को ऐसे ‘कालिदास’ की जरूरत नहीं है, जो राजग में रह कर सीटों के लिए बात भी करता हो और दूसरी तरफ जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना है उसी के खिलाफ अनर्गल बातें भी करता हो। उन्होंने कहा कि जदयू ने अपनी भावना से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा दिया है, अब फैसला भाजपा को लेना है।
 
गौरतलब है कि कल लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश सरकार के महत्वाकांक्षी 7 निश्चय को भ्रष्टाचार का पिटारा करार देते हुए कहा था कि इसके सभी कार्य अधूरे रह गए हैं और भुगतान भी नहीं हुआ।
 
उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि अगली सरकार में उनके ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट को लागू किया जाएगा।

 
उधर विधानसभा चुनाव में सत्ता की दोनों प्रबल दावेदारों के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने में महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से पहले बाजी मारते हुए आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 144, कांग्रेस के 70 और वामदलों के 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की तो इससे नाराज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने इसे अपने साथ धोखा बताते हुए महागठबंधन से नाता तोड़ लिया। वहीं, लोजपा संसदीय बोर्ड की आज दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उनके पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने टाल दी। बैठक में आज तय होना था कि लोजपा राजग में रहेगी या कोई और रास्ता चुनेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्‍ली में आतंकी हमला करने पहुंचे 4 संदिग्‍ध आतंकी गिरफ्तार, बड़ा धमाका करने की थी योजना