Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं
, बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (15:41 IST)
पटना। ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एक दिन बाद बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बुधवार को कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने सेवाकाल के दौरान अपनी मुखरता को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से जोड़कर देखे जाने के बारे में उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी बोल सकता है। सुशांत मामले से मेरे वीआरएस का कुछ भी लेना-देना नहीं है।
पांडेय ने दावा किया कि उस मामले में जो लड़ाई लड़ी, वह बिहार की अस्मिता और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सेवा में 3 दशक से अधिक समय बिताया है और कोई भी मेरी पेशेवर अखंडता पर उंगली नहीं उठा सकता है।
 
चुनाव लड़ने के बारे में अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि मैं चुनाव लडूंगा, यह भी मैंने अभी कहां कहा है। बक्सर, बेगूसराय, जहानाबाद और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र सहित कई जिलों के शुभचिंतकों का दबाव है। केसरिया रंग का गमछा कंधे पर डाले गुप्तेश्वर से पूछे जाने पर कि उन्होंने भगवा रंग धारण कर लिया है, इसका मतलब यह लगाया जाए कि वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं, उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक ढंग से मत देखिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं अभी किसी राजनीतिक दल में न शामिल हुआ हूं और न ही राजनीतिक व्यक्ति हूं। जब मैं तय करूंगा कि राजनीति में जाना और कौन से दल में शामिल जाना है, वह भी मैं बताऊंगा। पांडेय ने कहा कि मैं सेवा के नियमों से बंधा हुआ नहीं, अब एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं। मैं यदि मैं चाहता हूं तो देश के किसी भी अन्य नागरिक की तरह चुनाव लड़ सकता हूं। मैं वर्तमान में सैकड़ों लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वे विभिन्न जिलों के अपने शुभचिंतकों से बात करेंगे। उनसे बात करके तय करूंगा कि मुझे क्या करना है?
 
नीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि वे प्रशासन एवं पुलिसिंग के मामले में बिलकुल सख्त हैं। उनका विजन बहुत स्पष्ट है। पुलिसिंग के मामले में वे न किसी प्रकार का नाजायज राजनीतिक हस्तक्षेप करते हैं और न कोई सत्तारूढ़ दल का व्यक्ति करे, उसे बर्दाश्त करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोनाकाल में मात्र 10 दिन चला राज्यसभा का मानसून सत्र, पास किए 25 बिल