Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चर्चित चुनावी मुद्दा : मुफ्त कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे की पड़ताल

विकास सिंह
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (13:55 IST)
जनवरी के आखिरी में देश में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद से ही कोरोना वैक्सीन का इंतजार 300 से अधिक दिनों से पूरा देश कर रहा है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 77 लाख और मरने वालों का आंकड़ा एक लाख सत्रह हजार के पार पहुंच गया है। ऐसे में हर नए दिन के साथ लोगों को उम्मीद होती हैं कि आज कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई खुशखबरी आएगी। देश में कोरोना वैक्सीन अभी ट्रायल के दौर से ही गुजर रही है और वैक्सीन कब तक आएगी इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
 
कोरोना वैक्सीन कब आएगी जब अभी यहीं नहीं साफ है तब भी हर मुद्दे को राजनीति के नफा-नुकसान के नजरिए से देखने वाले सियासी दल कोरोना वैक्सीन का चुनावी माइलेज लेने का मौका भी नहीं छोड़ रहे है। चुनावी राज्य बिहार में भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए अपना जो संकल्प पत्र जारी किया उसमें कोरोना वैक्सीन को फ्री में देने का वादा कर दिया है। बिहार के साथ ही उपचुनाव वाले राज्य मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का एलान कर दिया।

आज बिहार से लेकर मध्यप्रदेश तक चुनावी रैलियों को देखकर लगता हैं कि कोरोना जैसे छू-मंतर हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बड़े-बड़े संदेश देने वाले बड़े-बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है न नहीं मास्क और सैनेटाइजर के इंतजाम। सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है। 
अब बात कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन की। इतिहास इस बात का गवाह हैं कि देश में जब-जब कोई महामारी आई तो उससे बचाव के टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर देश के हर नागरिक को मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।

ऐसे में सवाल यहीं उठ रहा हैं कि कोरोना जैसी घातक महामारी की वैक्सीन को क्या सरकार पहले पैसे से देने की तैयारी कर रही थी। देश की कुल आबादी के 60 फीसदी लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे रहते है और उनके लिए दो-जून की रोटी का जुगाड़ करना ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में वह क्या कोरोना का टीका लगवा पाते।  
 
हेल्थ सिस्टम को करीबी जानकार वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला कहते हैं कि जिन दोनों राज्यों में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में देने की आज बात हो रही है वहां की जमीनी हकीकत को मैंने बहुत करीब से देखा है।आज बिहार के भागलपुर में हुई प्रधानमंत्री की रैली को ही देख लीजिए,पीएम की सभा में भी लोग बिना मास्क के ही नजर आए जिससे एक बात तो साफ हो जाती हैं कि कोरोना वैक्सीन केवल इन दलों के लिए चुनावी मुद्दा है। दुख इस बात का है कि हेल्थ सिस्टम पर कभी बात नहीं करने वाले राजनीतिक दलों ने आज कोरोना वैक्सीन को भी अपने चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments