पटना। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणापत्र जारी करते हुए बिहार में चुनाव जीतने पर 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया जाएगा।
महागठबंध के संयुक्त घोषणापत्र की टैग लाइन 'प्रण हमारा संकल्प बदलाव का' है। घोषणापत्र में पहले विधानसभा सत्र में नया किसान बिल भी वापस लेने का वादा किया गया है। साथ ही इंटरव्यू में जाने के लिए अभ्यर्थियों को किराया भी देने का वादा किया है।
महागठबंधन के घोषणा पत्र में किसानों के कृषि ऋण माफ करने, जीविका दीदी को नियमित वेतन और उनका वेतन बढ़ाने, बंद चीनी मिलों को खोलेंगे और बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाने का वादा किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा बिहार में 3 गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। एक जेडीयू के साथ, एक लोजपा के साथ और एक ओवैसी के साथ।