Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हॉट मौसम में ठंडक देगा पपीते का उबटन, जानिए बनाने की विधि

हॉट मौसम में ठंडक देगा पपीते का उबटन, जानिए बनाने की विधि
गर्मियों में धूप से चेहरे का झुलसना आम बात है, भारी उमस से इस मौसम में बिना कुछ ज्यादा मेहनत किए भी थकान महसूस होती है। गर्म मौसम में चेहरे को ठंडक देकर थकान कम करने का काम करता है पपीते का पेस्ट व पैक। आइए, आपको बताएं पपीते का उबटन बनाने की एकदम सरल विधि -
    
1 पपीते का पैक बनाने के लिए पपीते के बीज निकाल कर 2-3 स्लाइस काट लें। अब इनके टुकड़े करके इन्हें मिक्सी में थोड़ा दरदरा (मोटा) पीस लें।
 
2 अब इसमें 1/2 कप दही मिलाकर फिर से इस मिश्रण को पीस लें।
 
3 इस तरह तैयार पपीते और दही के पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें।
 
4 सुखने के बाद चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने से आपको ठंडक महसूस होगी तथा आपकी थकान कम होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शनि जयंती के यह शुभ संयोग आपको नहीं पता है तो अब जान लीजिए, 3 शुभ पर्वों का हो रहा है महामिलन