Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Holi Hair Care Tips : इन खास टिप्स को अपनाकर रखें अपने बालों को स्वस्थ

Holi Hair Care Tips : इन खास टिप्स को अपनाकर रखें अपने बालों को स्वस्थ
होली खेलने का अपना ही मजा होता है। हर कोई चाहता है कि इस दिन जमकर होली खेलें और खूब मस्ती करें। लेकिन जब बात स्कीन और बालों की आती है तो इसकी टेंशन इस मजे को कम कर देती है, क्योंकि कोई भी यह नहीं चाहता कि उसकी त्वचा और बालों पर इन रंगों का कोई विपरीत असर पड़े।
 
लेकिन आपको इस बात की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। खासकर बालों की बात की जाए तो इनकी देखभाल में किसी तरह की कोई चूक हो, यह तो कोई भी नहीं चाहता। तो आप इस बात से निश्चिंत हो जाएं। हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स जिससे अपनाकर आप जमकर होली भी खेल सकती हैं, वहीं आपके बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
 
आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में-
 
होली खेलने से पहले आप अपने बालों पर अच्छी तरह से नारियल या सरसों के तेल से मसाज कर लें ताकि आपके बालों में रंग न चढ़ पाए।
 
जब भी आप होली खेलने जाएं तो स्कॉर्फ को अपने बालों पर अच्छी तरह से बांध लें जिससे कि आप जमकर होली भी खेल सकें और आपके बालों पर इसका ज्यादा प्रभाव भी न पड़े।
 
ध्यान रहे, जब भी आप होली खेलकर वापस आएं तो बालों में एकदम पानी न डालें। पहले एक कपड़े से अपने बालों में जमा रंग को साफ कर लें।
 
इसके बाद हल्का गुनगुना तेल लें। आप नारियल का तेल भी ले सकते हैं। इससे एक बार फिर अपने पूरे बालों की अच्छी तरह से मसाज कर लें।
 
अब आप शैम्पू का इस्तेमाल करें और अच्छी तरह से अपने बालों को धो लें।
 
अपने बालों को अच्छी तरह धोने के बाद आप कंडीशनर और नारियल के तेल का एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने पूरे बालों पर लगा लें। फिर 10 मिनट बाद एक बार फिर शैम्पू से वॉश कर लें। ध्यान रहे कि आप माइल्ड शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।
 
इसी के साथ ही आप हेयर मास्क लगाना न भूलें, क्योंकि होली के रंगों से बालों की कई समस्याएं होती हैं, जैसे बालों का रूखा होना, बालों का झड़ना जैसी समस्या आम हो जाती है जिससे बचने के लिए आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता होती है।
 
हफ्ते में एक बार दही और नींबू का मास्क आप अपने बालों में जरूर लगाएं जिससे कि आपके बालों में रूखापन न रहे, साथ ही डेंड्रफ की समस्या भी आपको न हो पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Delhi violence: 10 मुस्‍लिम परिवारों को बचाकर हिंदुओं ने दो दिन घर में रखा, खाना खिलाया, सुरक्षा घेरे में पहुंचाया घर तक