Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जापानी महिलाओं का ब्यूटी सीक्रेट, fair and glowing skin चाहिए तो जरूर पढ़ें

जापानी महिलाओं का ब्यूटी सीक्रेट, fair and glowing skin चाहिए तो जरूर पढ़ें
beauty care tips 
 

- मोनिका पाण्डेय 
 
अक्सर आपने देखा होगा की जापानी महिलाओं की स्किन हमेशा चमकती रहती है। जापानी महिलाओं की खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है। शायद ही आपने कभी किसी जापानी महिला के चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने या दाग-धब्बे देखे हों क्योंकि ऐसा बहुत ही रेयर केस में देखने को मिलता है। 
 
इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि जापानी महिलाओं को एक्ने-पिंपल्स जैसी समस्याएं होती नहीं है। हम भारतीय महिलाओं की तरह ही उन्हें भी ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और फाइन लाइन्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये कुछ क्विक टिप्स है, जिसे अपनाकर जापानी महिलाएं अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल-रिंकल से अपने चेहरे को बचा लेती हैं। 
 
अगर आप भी चाहती हैं कि आपके चेहरे पर पिंपल-रिंकल नहीं हो तो अपना सकती हैं यह खास टिप्स- 
 
चावल का पानी का प्रयोग- 
 
चावल का पानी चेहरे को मुलायम बनाने में कारगर है। इसमे मौजूद विटामिन त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। बहुत सी जापानी महिलाएं चावल के पानी का इस्तेमाल चेहरे और बालों को धोने के लिए करती हैं। 1/2 कप चावल लेकर इसे 2 से 3 पानी से बार-बार धो लीजिए।

इसके बाद साफ चावल को 1 कप में पानी में भिगोकर रख दें। 15 मिनट बाद पानी से चावल को अलग करके रख दें और इस पानी को एक जार में भर लें। इस पानी का इस्तेमाल चेहरे और बालों को धोने के लिए करें। 1 से 2 दिन के लिए इस पानी को इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह पानी आपके चेहरे की रंगत में निखार लाता है। 
 
चावल से घर पर बनाएं क्रीम- 
 
चावल की क्रीम बनाने के लिए आप चावल को अच्छी तरीके से उबाल लें फिर उसे मिक्सर में पीस लें। पीसने के लिए आप दूध और गुलाब जल का यूज़ करें।

जब आपका पेस्ट तैयार हो जाए तो आप उसमें जैतून का तेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इस क्रीम को नियमित लगाने से आपके फेस से पिंपल्स खत्म हो जाएंगे, साथ ही आपके चेहरे के रंगत में निखार आएगी।  
 
चावल क्रीम के फायदे- 
 
चावल की यह क्रीम निखार और ग्लो के अलावा आपकी त्वचा को अर्ली एजिंग से बचाती है यानी बुढ़ापा आपकी त्वचा पर हावी नहीं हो पाता है। फाइन लाइंस, रिंकल्स, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।

आप ही सोचिए, जब चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, महीन लाइनें और काले घेरे जैसी दिक्कतें नहीं होंगी, तो आपका चेहरा कितना साफ और सुंदर दिखेगा। यह क्रीम इन सभी समस्याओं को खत्म करने में प्रभावी है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

North Korea में महिलाएं नहीं रख सकती President की बेटी जैसा same नाम