Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सर्दियों में अपनी त्वचा अनुसार लगाएं सही क्रीम, जानिए क्रीम चुनने के 3 तरीके

सर्दियों में अपनी त्वचा अनुसार लगाएं सही क्रीम, जानिए क्रीम चुनने के 3 तरीके
सर्दियों में हमारी त्वचा को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप सही क्रीम इस मौसम में लगाएं। अलग-अलग त्वचा के अनुसार अलग-अलग क्रीम लगानी चाहिए। आइए, जानते हैं कैसी त्वचा की देखभाल कैसी क्रीम से करनी चाहिए -  
 
1. ड्राय स्किन - जिनकी त्वचा ड्राय होती है उनकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है। ड्राय स्किन सर्द मौसम में फटती भी बहुत जल्दी है, इस तरह की त्वचा के लिए आपको ऐसी क्रीम चुनना होगी जिसमें हाइड्रेटिंग गुण शामिल हो।
 
2. ऑयली स्किन - इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है जिस वजह से इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है। ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है, ऐसे में आपको जेल, सीरम व ऐसा क्रीम जिसमें हाइड्रेटिंग गुण बहुत कम हो ऐसा क्रीम चुनना चाहिए।
 
3. सेंसेटिव स्किन - इस तरह की स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, और आपको बहुत सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी होगी क्योंकी इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है। आपको एंटीऑक्सिडेंट वाली और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम चुनना चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिना Exercise के कैसे करें अपना Weight कम जानें 10 काम की बातें...