Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ब्रिटेन में बढ़ी नकली कंडोम की तस्करी

Webdunia
BBC
ब्रिटेन में सरकारी स्वास्थ्य नियामक संस्था ने चेतावनी दी है कि देश में नकली कंडोम की तस्करी में भारी बढो़त्तरी हुई है। ये नकली कंडोम बड़े ब्रांड के नामों से बिकते हैं और उनके इतने करीब दिखते हैं कि आम लोगों को फर्क करना मुश्किल पड़ जाता है।

ब्रिटेन की 'मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेशन एजेंसी' यानी एमएचआरए ने कहा है कि पिछले 18 महीनों में कई लाख ऐसे कंडोम गैर-कानूनी ढंग से आयात किए गए हैं।

परिवार नियोजन मामलों के जानकारों का कहना है कि नकली कंडोम से गर्भधारण और यौन संक्रमित बीमारियों से बचाव नहीं मिलता है। नकली कंडोम के परीक्षणों से पता चला है कि वो ज्यादा फटते भी हैं.

आसानी से उपलब्ध

वरिष्ठ अन्वेषक डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं, 'ये उत्पाद दक्षिण-पूर्व एशिया में कौड़ियो के दाम बनते हैं और यहां कई पाउंड में बिकते हैं। उत्पादक लागत बचाने के लिए सस्ती चीजों का इस्तेमाल करते हैं।'

उनका कहना है कि ऐसे कंडोम चौराहे कि दुकानों पर, किराने की दुकानों पर और बाजा़र में लगे स्टॉलों पर आसानी से मिलते हैं। वो कहते हैं, 'ये जरूरी है कि लोग जाने-माने दुकानदारों और दवा दुकानों से कंडोम खरीदें।'

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से पिछले साल अगस्त में 15 लाख पाउंड मूल्य के नकली कंडोम जब्त किए गए थे। इससे पहले यॉर्कशर से भी तस्करी का माल पकड़ा गया था।

हूबहू कॉपी

नकली कंडोम बनाने वाले मशहूर ब्रांड जैसे ड्यूरेक्स की हू-ब-हू कॉपी करने में सफल रहे हैं। जब कुछ नकली कंडोम आम लोगों को दिखाए गए तो वे भी धोखा खा गए।

एक व्यक्ति जे ढाढवा कहते हैं, 'मैं मान नहीं सकता कि ये असली नहीं हैं। ये कंडोम बिल्कुल असली की तरह दिखते हैं। यहां तक कि पीछे एक्सपाइरी की तारीख भी है और कंपनी का लोगो भी बिल्कुल असली लगता है।'

डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं कि सचमुच असली और नकली में पहचान करना काफी कठिन है। वो कहते हैं कि बचाव का एक ही रास्ता है और वो कि, 'अगर आप प्रतिष्ठित दुकान से खरीद रहे हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर ऐसी दुकान नहीं है तो खतरा मोल नहीं लेना चाहिए।'

वैसे एमएचआरए अब खोजी कुत्तों की मदद से भी नकली कंडोम पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें भी सफलता बहुत ज्यादा नहीं मिल रही है।

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

આગળનો લેખ