Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

#IPL 2019 : राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर उलझाई प्लेऑफ की पहेली

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (10:23 IST)
-आदेश कुमार गुप्त, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
 
आईपीएल-12 में शनिवार को 1 ही मैच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य था, जो उसने संजू सैमसन के नाबाद 48 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ के 22 रनों की मदद से 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
इनके अलावा सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे ने 30 और लियाम लिविंगस्टोन ने भी 44 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद के गेंदबाजों के हौसले भी तोड़ दिए। इससे पहले हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
 
मनीष पांडेय का प्रहार
 
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 37 और मनीष पांडेय ने 61 रन बनाए। इनके अलावा राशिद खान ने नाबाद 17 और कप्तान केन विलियम्सन ने 13 रन बनाए। राजस्थान के वरुण एरोन, ओशाने थॉमस, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
 
अब बात राजस्थान की जीत के हीरो संजू सैमसन की जिन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वैसे संजू सैमसन ने तब मोर्चा संभाला, जब सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन 44 रनों की शानदार पारी खेलकर राशिद खान का शिकार बने। शायद वे जाते-जाते सैमसन को यह भी बता गए कि घबराने की कोई बात नहीं है, गेंदबाजी में दम नहीं है।
 
इससे पहले संजू सैमसन इस आईपीएल में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ही खिलाफ उन्हीं के घर में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद से 5 विकेट से हार गई थी। अब एक तरह से राजस्थान ने अपने ही घर में खेलते हुए उसका बदला लेते हुए हैदराबाद को मात दी।
 
राजस्थान भी प्लेऑफ की दौड़ में
 
इसके साथ ही कुछ किंतु-परंतु के साथ राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है। अब राजस्थान के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद अंक तालिका में 10 अंक है और वह 6ठे स्थान पर है। आईपीएल के बचे मैचों में उसे अब बेंगलोर और दिल्ली का सामना करना है। अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे।
 
दूसरी तरफ हैदराबाद शनिवार की हार के बाद भी आईपीएल में अंक तालिका में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अब अंक तालिका में 3 टीमों के 10-10 अंक हैं। इनमें बेहतर औसत के साथ हैदराबाद 4थे, किंग्स इलेवन पंजाब 5वें और राजस्थान रॉयल्स 6ठे स्थान पर है। लेकिन हैदराबाद और पंजाब ने 11-11 जबकि राजस्थान ने 12 मैच खेले हैं।
 
दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक और बेहतर रन औसत के साथ दूसरे पायदान पर है। मुंबई से कम रन औसत के कारण दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंचकर बेफिक्र है। अब बचे हुए 2 मैचों में उसे हार मिले या जीत, उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता। उसके लिए बस इतना काफी है कि वह 1 मैच और जीतकर अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचे।
 
रविवार के मुकाबले अहम
 
तमाम समीकरण देखते हुए रविवार, 28 अप्रैल को होने वाले दोनों मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैं। रविवार को पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना बेंगलोर और दूसरे मुकाबले में कोलकाता का सामना मुंबई से होगा। अगर रविवार को दिल्ली और मुंबई अपने विरोधियों से पार पा गए तो वे भी प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे और अगर विरोधी टीम जीती तो फिर समीकरण और जटिल होंगे।
 
ऐसे में देखना है कि क्या दिल्ली और मुंबई अपनी जीत से संडे को सुपर संडे में बदल पाते है या नहीं?

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

iPhone 16 को कैसे टक्कर देगा OnePlus 13, फीचर्स और लॉन्च की तारीख लीक

આગળનો લેખ
Show comments