Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अमेज़न के जेफ़ बेज़ोस के साथ अंतरिक्ष जाने वाला सबसे कम उम्र का ये नौजवान कौन है?

BBC Hindi
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (09:15 IST)
अठारह साल के ओलिवर डायमेन दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष पर्यटक बनने की राह पर हैं। वे 20 जुलाई को अमेज़न के मालिक जेफ बेज़ोस के साथ उनकी स्पेस कंपनी की पहली मानवीय उड़ान के साथ अंतरिक्ष जाएंगे।
 
दरअसल, ओलिवर डायमेन को ये मौक़ा उस अज्ञात व्यक्ति की जगह पर मिला है जिन्होंने इसके लिए एक पब्लिक ऑक्शन में 28 मिलियन डॉलर की आख़िरी बोली लगाई थी।
 
जेफ बेज़ोस की स्पेस कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' ने बताया कि इस मौक़े के लिए ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले शख़्स समय की कमी के कारण मिशन पर नहीं जा पा रहे हैं।
 
ओलिवर डायमेन वित्तीय फर्म 'सोमरसेट कैपिटल पार्टनर्स' के सीईओ जोएस डायमेन के बेटे हैं।
 
'ब्लू ओरिजिन' ने बताया कि जोएस डायमेन ने दूसरी फ्लाइट के लिए सीट बुक कराई थी लेकिन जब पहले विजेता ने अपना नाम वापस ले लिया तो उन्हें ये मौक़ा दिया गया। लेकिन इसके बाद जोएस डायमेन ने अपनी जगह बेटे को भेजने का निर्णय लिया।
 
'ब्लू ओरिजिन' का बयान : ओलिवर डायमेन फिजिक्स के स्टूडेंट हैं। ओलिवर के साथ इस यात्रा में 82 वर्षीय वैली फंक भी होंगे जो इस सफ़र के बाद अंतरिक्ष जाने वाले सबसे उम्रदराज़ शख़्स बन जाएंगे। 'न्यू शेपर्ड' रॉकेट की बाक़ी दोनों मुसाफ़िर जेफ बेज़ोस और उनके भाई होंगे।
 
अंतरिक्ष जाने के लिए स्लॉट की हुई नीलामी के विजेता के नाम के बारे में कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ़ से नहीं दी गई है। यहां तक कि जब फ्लाइट की तारीख़ नज़दीक आ गई, तब भी इसके बारे में नहीं बताया गया।
 
कंपनी इस बारे में भी चुप है कि आख़िर नीलामी जीतने वाले शख़्स के सामने ऐसी कौन सी व्यस्तता आ गई कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। 'ब्लू ओरिजिन' ने ये भी नहीं बताया है कि ओलिवर डायमेन के टिकट के लिए उनके पिता जोएस डायमेन ने क्या कीमत चुकाई है।
 
कंपनी ने कहा है कि "इस उड़ान से ओलिवर का वो सपना पूरा हो जाएगा जो वे चार साल की उम्र से अंतरिक्ष, चंद्रमा और रॉकेटों को लेकर देखते थे।"
 
'ब्लू ओरिजिन' की योजना अपने यात्रियों को धरती की सतह से 100 किलोमीटर से ज़्यादा ऊंचाई पर ले जाने की है जहां वे लोग माइक्रोग्रैविटी (जहां गुरुत्वाकर्षण बहुत कमज़ोर होता है) महसूस कर सकेंगे।
 
इस सफ़र के दस मिनट में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है और यात्रियों की धरती पर वापसी पैराशूट से होनी है।
 
जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों में से एक हैं। उन्होंने साल 2000 में अपनी कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' की शुरुआत की थी। पिछले महीने उन्होंने इस उड़ान का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे और उनके भाई इस सफ़र पर जाएंगे।
 
जेफ बेज़ोस की ये फ़्लाइट पिछले हफ़्ते अरबपति बिज़नेसमैन सर रिचर्ड ब्रैनसन की कामयाब उड़ान के बाद हो रही है। सर रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट प्लेन अंतरिक्ष की छोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

આગળનો લેખ
Show comments