कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। सार्वजनिक जगहों पर लोगों के जमा होने पर रोक है। लेकिन पेट्रोल पंप खुले हैं और अब ऐसे दावे सामने आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर वायरस कई दिनों तक मौजूद रह सकता है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वायरोलॉजिस्ट डॉ. जॉय ग्रोव के मुताबिक किसी धातु या प्लास्टिक से बनी सतह पर वायरस कई दिनों तक ज़िंदा रह सकता है।
दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सहायक डॉमिनिक कमिंग्स पर लॉकडाउन के दौरान लंदन से दरहम की दोतरफा यात्रा करने का आरोप है और कहा जा रहा है कि उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो इस यात्रा के दौरान किसी सर्विस स्टेशन पर रुके हैं? हालांकि डॉमिनिक ने आरोपों को खारिज किया है।
डॉ. ग्रोव ने कहा कि वो डॉमिनिक के मामले में कुछ भी नहीं कह सकते, क्योंकि संक्रमण का स्तर व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग होता है। लेकिन सर्विस स्टेशन जैसी जगहों पर वायरस कुछ समय तक रह सकता है, जो कि चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के हाथों में वायरस है तो ऐसी जगहों वायरस के रह जाने का ख़तरा काफ़ी है यानी अगर कोई व्यक्ति किसी धातु या प्लास्टिक से बनी चीज़ को छूता है तो वायरस उसके हाथों से उस चीज़ पर जा सकता है और वहां कई दिनों तक ज़िंदा रह सकता है। इससे दूसरों के संक्रमित होने का ख़तरा बढ़ जाता है।
ख़ुद को सैनिटाइज़ करें
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए भारत और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लागू किया गया। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई और सार्वजनिक जगहों को पूरी तरह बंद कर दिया गया। फिलहाल कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन में ढील दी है और कुछ देश इसकी योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन अधिकतर जगहों पर लोगों के बड़ी संख्या में जमा होने पर रोक है।
डॉ. ग्रोव का कहना है कि इस महामारी के दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की सख़्त ज़रूरत है। सरकार लॉकडाउन को सफल बनाने की कोशिशें करे और बेहतर उदाहरण पेश करे। संक्रमण की हालत जानने के लिए ज़िले का नाम अंग्रेज़ी में लिखें।
विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल पंप या दूसरी किसी सार्वजनिक जगह पर ऐसी चीज़ों के संपर्क में आने से बचें जिन्हें दूसरे लोग छूते हैं। अगर आप ऐसी किसी चीज़ को छूते हैं तो खुद को सैनिटाइज़ ज़रूर करें। हाथ बिना धोए अपनी आंख, नाक या मुंह को न छुएं। सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें या साबुन से अपने हाथ धोएं।
भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण
भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है। फिलहाल इसका चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई तक लागू रहेगा। आगे भी इसे बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और अब तक संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 31 हज़ार से अधिक हैं। हालांकि पेट्रोल पंप लगातार खुले हैं। सरकार ने पेट्रोल पंप को ज़रूरी सेवाओं की कैटेगरी में रखा है। संक्रमण से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर बिना मास्क के आने वालों को पेट्रोल न देने का फैसला भी लिया गया है।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने 19 अप्रैल को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि देशभर में किसी भी पेट्रोल पंप पर मास्क न पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।