Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र मोदी, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया जवाब

modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 10 जनवरी 2024 (14:25 IST)
  • भाजपा सांसद ने कहा- मोदी कलियुग में त्रेता युग लेकर आए हैं
  • बृजभूषण ने किया विपक्षी दलों के नेताओं को अयोध्या बुलाने का विरोध
  • कहा- विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किए
Ayodhaya Ram Mandir news : उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्ष‍ी नेताओं को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है। भाजपा सांसद ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्‍या से चुनाव लड़ेंगे।
 
सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे के खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही पूरे देश में भाजपा चुनाव लड़ती है। उनका ही एजेंडा है, इसलिये उन्हें ऐसा नहीं लगता कि मोदी अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
 
webdunia
बृजभूषण ने विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किए। उसे अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि ये (विपक्षी दल) वही लोग हैं जो पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
 
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कलियुग में त्रेता युग लेकर आये हैं। उन्होंने इन दोनों युगों के बीच का अंतर समाप्त कर दिया है। आज घर-घर राम आ रहे हैं। पूरे देश में केवल भगवान श्रीराम और राम मंदिर की चर्चा हो रही है। पिछले 500 वर्षों का सपना पूरा हो रहा है।
 
सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे के खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही पूरे देश में भाजपा चुनाव लड़ती है। उनका ही एजेंडा है, इसलिये उन्हें ऐसा नहीं लगता कि मोदी अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है।
Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान के मंत्री का विवादास्पद बयान, खूब बच्चे पैदा करो, पीएम बनवा देंगे मकान