Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिनों का उपवास, गोविंददेव गिरि महाराज ने दी राजर्षि की उपाधि

narendra modi in tamilnadu temples

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 जनवरी 2024 (13:59 IST)
अयोध्या में आज 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए। पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी। इसके बाद राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

इस मौके पर राम मंदिर में मंच पर मौजूद गोविंददेव गिरी जी महाराज ने कहा कि यह मंदिर में केवल एक मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं है। यह पूरे हिंदू समाज की आस्‍था की प्रतिष्‍ठा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो सकी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपने को सिद्ध करने के लिए पूरी नियमावली का पालन किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को राजर्षि की उपाधि दी।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संतों की ओर से उन्हें उपहार के तौर पर अंगूठी दी गई। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने रामलला को चांदी का छत्र समर्पित किया।

गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया और भक्तों के लिए यह नया भव्य मंदिर खुल गया। राम मंदिर समारोह की अध्यक्षता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जो अपने 11 दिवसीय अनुष्ठान में आज पूरी तरह से उपवास कर रहे थे।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

PM मोदी बोले, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक क्षण