Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में बैठकों का दौर

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 2 नवंबर 2019 (17:52 IST)
अयोध्या का अतिसंवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आने फैसला सभी को आशंकित किए हुए है। स्थानीय प्रशासन भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। अयोध्या की कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों समुदायों के साथ बैठक कर रहा है। राजनीतिक दलों ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। 
 
जिला प्रशासन ने आपसी सौहार्द को लेकर चौपाल और बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों के साथ पुलिस विभाग मोहल्लों और थानों में पीस कमेटी की बैठक कर रहा है, जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं।

ALSO READ: अयोध्या पर 10 सवाल, जानिए
इसी के तहत अयोध्या जनपद के थाना कैंट में पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में एसपी सिटी विजयपाल सिंह, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने दोनों समुदायों से आगामी फैसले और त्योहारों को लेकर सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
 
वहीं, पीस कमेटी की बैठक में शामिल दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा कायम रहे, अयोध्या जिले में सौहार्द की मिसाल पेश की जाए, इसका प्रशासन को आश्वासन दिया है। दोनों समुदायों का कहना है कि फैसला जो भी आए आपसी सौहार्द को खराब नहीं होने देंगे। हर हाल में भाईचारा कायम रखेंगे। यही नहीं दोनों समुदाय के लोगों ने यह भी आश्वस्त किया है कि जो लोग आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश करेंगे, अफवाहों के बाजार को गर्म करेंगे उनको वह खुद आईडेंटिफाई करेंगे और पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करवाएंगे। 

ALSO READ: अयोध्या पर फैसले से पहले संघ और भाजपा की बैठक में बना खास प्लान
बताते चलें कि अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले अपना फैसला सुना सकता है। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल अयोध्या भेजे गए हैं। 
 
सपा ने भी मोर्चा संभाला : अयोध्या पर संभावित फैसले को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने भी सांप्रदायिक सौहार्द की सराहनीय पहल की मिसाल पेश की है। सपा कार्यालय पर हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों की पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने बैठक बुलाई। इस बैठक में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी भी शामिल हुए।
 
बैठक के दौरान पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या फैजाबाद हमारी धरती है। हमारे पूर्वजों ने इस धरती पर जन्म लिया है। इस धरती को बचाना हम सभी कि जिम्मेदारी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो, हम सभी लोग कोर्ट का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा अयोध्या फैजाबाद हिंदू-मुस्लिम एकता कि धरती प्रतीक है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है तो शहीद अशफाक उल्ला खान की भी धरती है।
 
मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर समाजवादी पार्टी कि सराहनीय पहल अच्छी है। कोर्ट का फैसला जो भी हो सभी लोग उसका सम्मान करेंगे करें। उन्होंने कहा कि जनता ऐसा कोई काम ना करे जिससे अयोध्या से खराब संदेश जाए।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

श्रीराम कथा

भगवान राम का जन्म लाखों वर्ष पहले हुआ था या 5114 ईसा पूर्व? जानिए रहस्य

भगवान राम के संबंध में 12 रोचक तथ्‍य, आप भी जानिए इस रहस्य को...

उत्तर रामायण : लव और कुश का जीवन परिचय

दिवाली पर जब श्रीराम अयोध्या आए तो हुआ इस तरह स्वागत

राम के वंशज आज भी हैं, जानिए कौन हैं और रहते हैं कहां

भगवान राम की सेना में कौन क्या था, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

महर्षि वाल्मीकि की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस के उत्तर कांड में फर्क क्यूं?

रामायण काल की 5 खास बातें, जानकर चौंक जाएंगे

वन में प्रभु श्रीराम ने किए थे ये 7 कार्य

कैसे हुई थी प्रभु श्रीराम की मृत्यु

भगवान श्री राम ने भी उड़ाई थी पतंग, रामचरित मानस के बालकांड में है उल्लेख

रामचरित मानस की ये 10 चौपाई आपके जीवन को बदल देगी, होगा चमत्कार

एकश्लोकी रामायण : मात्र एक श्लोक में संपूर्ण रामायण, राम कथा

रामायण का जटायु पक्षी गिद्ध, गरुड़ या कुछ और

भगवान श्री राम अयोध्या आगमन के पहले कहां रुके थे?

सभी देखें

अन्य समाचार

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments