Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अयोध्या में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है बस डिपो

अयोध्या में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है बस डिपो

अवनीश कुमार

लखनऊ , शनिवार, 13 जनवरी 2024 (23:09 IST)
Bus depot is ready for comfortable facilities : अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या धाम में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यकम में देश के विभिन्न प्रांतों व जनपदों से आए श्रद्धालुओं/ यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र द्वारा केसरबाग बस स्टेशन में क्षेत्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और 8726005808 है। क्षेत्र के प्रत्येक प्रमुख स्टेशन जैसे केसरबाग बस स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन, आलमबाग बस टर्मिनल, अवध बस स्टेशन, बाराबंकी बस स्टेशन, रायबरेली बस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या धाम में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के दृष्टिगत स्वागत किए जाने संबंधी फ्लेक्स बैनर लगवाए गए हैं।

बेहतर, सुखद व आरामदायक परिवहन सेवा होगी उपलब्ध : उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर, सुखद एवं आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम लगातार कार्य कर रहा है।

क्षेत्र के प्रमुख बस स्टेशनों पर राम धुन, राम भजन का प्रसारण भी कराया जा रहा है तथा एक हेल्प डेस्क की स्थापना भी प्रत्येक स्टेशन पर की गई है। क्षेत्र के सभी डिपो के चालकों और परिचालकों को सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से मृदुल व्यवहार करने तथा वृद्ध यात्रियों की सहायता करने एवं किसी प्रकार का नशा न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

एलईडी के माध्यम से समय-सारणी डिस्पले की सुविधा : एमडी ने बताया कि बसों में राम धुन और राम भजन बजवाए जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद एवं सुरुचिपूर्ण वातावरण की अनुभूति हो सके।

उन्होंने बताया कि बस स्टेशनों पर एलईडी के माध्यम से समय-सारणी डिस्प्‍ले कराया जा रहा है। बस स्टेशनों की उच्चस्तरीय साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा बस स्टेशनों की पुताई भी कराई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अभूतपूर्व फैसलों से मोहन सरकार ने जीता जनता का विश्वास