Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

CBS के साथ लांच हुआ सुजुकी एक्सेस 125, 60 किलोमीटर माइलेज के साथ पॉवरफुल परफार्मेंस

CBS के साथ लांच हुआ सुजुकी एक्सेस 125, 60 किलोमीटर माइलेज के साथ पॉवरफुल परफार्मेंस
, मंगलवार, 12 जून 2018 (17:09 IST)
होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए 125cc सुजुकुी एक्सेस को कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन भी लांच किया है। सुजुकी का एक्सेस 125 सीसी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय स्कूटर माना जाता है।
 
लुक, माइलेज और पॉवरफुल परफॉर्मेंस
- 125cc सेगमेंट में सुजुकी का एक्सेस अपने फीचर्स, लुक्स, माइलेज और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। 

- एक्सेस में 125cc का इंजन लगा है जो कि 8.7PS की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क देता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 
 
 
- कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।
 
- सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेशल एडिशन में मैटेलिक सॉनिक जो कि बेज कलर और लैदर सीट के साथ है। इसके अलावा यह दिखने में काफी प्रीमियम नजर आएगा। 
 
 
- CBS वर्जन की कीमत 58,980 (दिल्ली में एक्सशो रूम) है जबकि एक्सेस के स्पेशल एडिशन की कीमत 60,580 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। एक्सेस के CBS वर्जन में आपको नए कलर्स भी मिलेंगे।
एक्टिवा से है सीधा मुकाबला 
- 125cc सेगमेंट में ही होंडा का एक्टिवा 125 भी काफी लोकप्रिय स्कूटर माना जाता है और सुजुकी एक्सेस का सीधा मुकाबला एक्टिवा से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भय्यू महाराज का सुसाइड नोट, मैं बहुत तनाव में दुनिया छोड़ रहा हूं...